राजस्थान के चूरू में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, मलबे से एक शव बरामद
राजस्थान के चुरू से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है. भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है. यह घटना रतनगढ़ प्रखंड के भानुदा गांव में हुई है.
राज्सथान के चुरू में फाइटर जेट क्रैश
Rajasthan: राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है. यह घटना रतनगढ़ प्रखंड के भानुदा गांव में हुई है. दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से दो शवों को बरामद किया गया है. चुरू के कलेक्टर के साथ सेना का भी एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने के बाद खेतों में भी आग लग गई.
चश्मदीद की मानें तो विमान खेतों में गिरते ही उसमें आग लग गई, जिससे खेत भी इसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और अन्य आला अधिकारी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही सेना का एक दल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव अभियान जारी है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
चुरू जिले के एसपी जय यादव ने इस दुर्घटना पर बात करते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश होकर एक पेड़ पर गिर गया. जिससे पेड़ में भी आग लग गई. विमान के मलबे से दो शवों बरामद किया गया है. सेना की टीम भी मौके पर मौजूद है.
अप्रैल में भी हुआ हादसा
इस साल अप्रैल में भी एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था. यह घटना गुजरात के जामनगर में हुई था. उस विमान में दो पायलट सवार थे. इस हादसे के पीछे का कारण तकनीकी खराबी को बताया गया था. उड़ान भरते ही विमान हादसा की शिकार हो गया और यह हादसा रात के समय हुआ था.