UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस विभाग में दो अफसरों के तबादले, ऋषभ यादव साइबर अपराध के नए ACP बनें

0


हाइलाइट्स

  • लखनऊ में दो ACP का तबादला, नई जिम्मेदारी सौंपी
  • ऋषभ यादव बने साइबर अपराध के नए ACP
  • ज्ञानेन्द्र सिंह को अपराध शाखा की कमान मिली

रिपोर्ट- आलोक राय

UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को दो राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

किसका कहां हुआ तबादला?

ऋषभ यादव, जो अब तक लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के रूप में कार्यरत थे, उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।

ज्ञानेन्द्र सिंह, जो वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

क्यों है यह तबादला महत्वपूर्ण?

लखनऊ जैसे महानगर में अपराध और साइबर अपराध पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में अनुभवी और सक्रिय पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनात करना पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 

 Bihar Voter List Case: सुप्रीम कोर्ट- आधार कार्ड को भी प्रूफ मानें EC, जारी रहेगा SIR, 28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 

Bihar Voter List Case Supreme Court BJP JDU RJD zxcBihar Voter List Case Supreme Court BJP JDU RJD zxc

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) मामले में चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.