CM Mohan Yadav TT Nagar Bhopal: सीएम मोहन यादव रात में बिना काफिले के अचानक पहुंचे टीटी नगर, ठेले से खरीदे फल

0


हाइलाइट्स

  • बिना काफिले के टीटी नगर पहुंचे सीएम मोहन यादव
  • टीटी नगर में ठेले वाले से खरीदे फल
  • ठेले वालों से सीएम ने व्यवसाय को लेकर की बातचीत

CM Mohan Yadav TT Nagar Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार रात को अचानक बिना काफिले के टीटी नगर पहुंच गए। वे सिर्फ 2 वाहनों के साथ टीटी नगर पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने ठेले वालों से फल खरीदे।

CM Mohan Yadav bought fruits from a street vendor in TT Nagar hindi newsसीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं से की बातचीत

MP के सीएम मोहन यादव ने फल के ठेले वालों से उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत की। सीएम ने दूसरे नागरिकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट रुककर फल खरीदने के बाद लौट गए।

CM Mohan Yadav bought fruits from a street vendor in TT NagarCM Mohan Yadav bought fruits from a street vendor in TT Nagar

सीएम मोहन यादव ने किया ऑनलाइन पेमेंट

CM Mohan Yadav qr code paymentCM Mohan Yadav qr code payment

cm mohan qr code scan bhopalcm mohan qr code scan bhopal

ठेले से फल खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पेमेंट किया।

ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी सीएम मोहन की गाड़ी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ड्राइवर को ट्रैफिक की रेड लाइट पर रुकने के लिए कहा। सीएम की गाड़ी सामान्य नागरिकों की तरह रेड सिग्नल पर रुकी और सिग्नल ग्रीन होने के बाद ही आगे बढ़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.