दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का हर महीने आता है इतना बिजली बिल, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी इमारत है जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है. इतना ही नहीं, इस इमारत में बहुत से ऑफिस और होटल भी हैं और यह दुनिया कि सबसे बड़ी LED स्क्रीन भी है. क्या आप जानते हैं कि Burj Khalifa का इलेक्ट्रिसिटी बिल कितना है?
दुनिया की सबसे बड़ी इमारत, Burj Khalifa में कुल 160 मंजिलें और 54 एलिवेटर्स हैं. इस इमारत में बहुत सारे रेस्टोरेंट्स, कॉर्पोरेट ऑफिस और आलिशान घर भी हैं. यह एक टूरिस्ट स्पॉट भी है जहां हर साल करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. इसके साथ साथ Burj Khalifa में बहुत सी फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है और यह दुनिया की सबसे बड़ी LED स्क्रीन है. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज़ से पहले Burj Khalifa पर इसका ट्रेलर भी चलाया गया था और इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था.
इतनी है पानी और बिजली की खपत
बुर्ज खलीफा के आस पास लगभग 12 लाख LED लाइट्स हैं और यह रात में बेहद खुबसूरत दिखता है. लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी LED स्क्रीन और आस-पास इतनी बड़ी संख्या में लाइट्स होने की वजह से Burj Khalifa की इलेक्ट्रिसिटी खपत भी बहुत ज्यादा है. हाल ही में पता चला है कि एक दिन में Burj की इलेक्ट्रिसिटी खपत 36 मिलियन वाट है जो 100 वाट के 3,60,000 लाइट बल्बों के बराबर है. Burj Khalifa में एक दिन की पानी की खपत 9,46,000 लीटर है जो लगभग 2,50,000 गैलन के बराबर है.
सालाना इलेक्ट्रिसिटी बिल
इतनी बड़ी मात्रा में बिजली की खपत की वजह से Burj Khalifa का इलेक्ट्रिसिटी बिल भी बहुत ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Burj का एक साल का इलेक्ट्रिसिटी बिल, 300,000 यूरो है जो 2.65 करोड़ करोड़ रुपयों के बराबर है. इतना ही नहीं, अगर कुछ विशेष सुविधाओं की बात करें तो बुर्ज में, 15000 स्क्वायर फुट की एक फिटनेस फैसिलिटी के साथ दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद भी है जो 158वीं मंजिल पर स्थित है और दुनिया का सबसे ऊंचा ऑब्जरवेशन डेक भी है, जो 124वीं मंजिल पर है.