मात्र 2 हजार रुपए में लीजिए हवाई सफर का मजा, इस एयरलाइन कंपनी का शानदार मानसून ऑफर

0

नई दिल्ली | यदि आप भी नाममात्र खर्च पर हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका हैं. जी हां, अब आप सिर्फ 2 हजार रुपए में इस सपने को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि एयरलाइन कंपनी स्टार एयर ने धमाकेदार मानसून ऑफर निकाला है, जिसमें आप सिर्फ 2 हजार रुपए से शुरू होने वाले किराए में हवाई जहाज की टिकट बुक करा सकते हैं. इस खास ऑफर का फायदा वे लोग उठा सकते हैं, जो लंबे समय से कम खर्च पर हवाई उड़ान का सपना देख रहे थे.

2 हजार में हवाई सफर

स्टार एयर ने अपने मानसून ऑफर में कई प्रॉमिनेंट रूट्स को शामिल किया है. एयरलाइंस ने हिंडन से आदमपुर डायरेक्‍ट फ्लाइट के लिए हवाई जहाज की टिकट की कीमत मात्र 2,400 रुपए रखी है. हिंडन से किशनगढ़ तक हवाई उड़ान की टिकट मात्र 2,050 रुपए रहेगी. अगर आप नांदेड़ के लिए हवाई सफर करना चाहते हैं तो टिकट कीमत 6,050 रुपए से शुरू होगी. इसके अलावा, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स हैं, जिनका किराया साढ़े 4 हजार रुपए से 5500 के बीच रखा गया है.

एयरलाइन कंपनी ने बताया कि इन सभी उड़ानों के लिए आधुनिक एम्ब्रेयर जेट एयरक्राफ्ट को तैनात किया है. इस एयरक्राफ्ट के बड़े केबिन और आरामदायक सीटें यात्रा के अनुभव को और ज्यादा मजेदार बनाएगी. एयरलाइंस द्वारा फिलहाल ये उड़ाने हिंडन एयरपोर्ट से शुरू की गई है. अब हिंडन एयरपोर्ट से यात्री आदमपुर, नांदेड, किशनगढ़, बेंगलुरु और पुणे के लिए सस्‍ती टिकट पर हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं.

नियम और शर्तें रहेगी लागू

स्टार एयर की चीफ कमर्शियल और मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि हवाई जहाज में सफर करना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में यह मानसून ऑफर न केवल नाममात्र खर्च पर हवाई सफर का मौका दे रहा है, बल्कि छोटे शहरों से बड़े शहरों को जोड़ने का काम भी कर रहा है. उन्‍होंने बताया कि यह शानदार ऑफर सीटों की उपलब्धता और कुछ नियम- शर्तों पर निर्भर है.

फ्लाइट नंबर ऑरिजिन डेस्टिनेशन डिपार्चर एराइवल स्टॉप किराया
S5 234 हिंडन आदमपुर 12.20 13.20 डायरेक्ट 2400
S5 234 हिंडन आदमपुर 11.40 12.40 डायरेक्ट 2400
S5 186 हिंडन नांदेड 15.30 17.15 डायरेक्ट 6050
S5 186 हिंडन नांदेड 14.30 16.20 डायरेक्ट 6050
S5 225 हिंडन किशनगढ़ 12.25 13.35 डायरेक्ट 2050
S5 186/184 हिंडन बेंगलुरु 15.30 19.10 वाया नांदेड 5500
S5 186/184 हिंडन बेंगलुरु 14.30 18.10 वाया नांदेड 5500
S5 225/201 हिंडन पुणे 12.25 16.05 वाया किशनगढ़ 4500

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.