MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने बदली करवट, मंदसौर-नीमच-रतलाम में झमाझम बारिश, कहीं किसानों की उपज बही.. तो अस्पतालों में घुसा पानी, देखें प्रशासन को आईना दिखाती तस्वीरें

0


MP Weather News Update: मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और रतलाम में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। करीब दो बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं प्रशासनिक अव्यवस्थाएं भी उजागर कर दीं। मंदसौर मंडी में किसानों की उपज पानी में बह गई तो रतलाम के अस्पतालों में पानी घुस गया, जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मंदसौर मंडी में किसानों की मेहनत बहती नजर आई

MP Weather
मंडी में बेचने आए किसान की उपज बही

मंदसौर की कृषि उपज मंडी में बुधवार को बारिश (MP Weather Update) के चलते किसानों की उपज बारिश के बहाव में बह गई। दोपहर को जब मौसम साफ था, तो किसान अपनी उपज खुले में रखकर नीलामी की प्रतीक्षा कर रहे थे। अचानक हुई तेज बारिश ने इन अनाज के ढेरों को बहा दिया। किसान अपनी उपज को बचाने में मशक्कत करते नजर आए।

दलौदा मंडी में भी यही हाल रहा, जहां व्यापारियों का माल मंडी शेड में भरा था, और किसानों को मजबूरी में उपज बाहर रखनी पड़ी। किसानों ने मंडी समिति से विरोध दर्ज कराते हुए मांग की कि व्यापारियों का माल शेड से हटवाया जाए ताकि किसानों की उपज सुरक्षित रहे।

MP Weather Heavy Rain AlertMP Weather Heavy Rain Alert
मंडी में कीमत लगने से पहले बह गए अनाज

रतलाम अस्पताल में भरा पानी

रतलाम जिले के जावरा के शासकीय अस्पताल और महिला चिकित्सालय में आधे घंटे की बारिश ने करोड़ों की लागत से बने भवनों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए। महिला अस्पताल की बिल्डिंग में करीब दो इंच तक पानी भर गया। फर्श पर पानी होने से गर्भवती महिलाएं फिसलती नजर आईं, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई।

Ratlam NewsRatlam News
रतलाम में अस्पताल में सीढियों तक पानी घुसा

8 अप्रैल 2023 को 10.17 करोड़ की लागत से तैयार इस अस्पताल में इतनी जल्दी सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम का फेल होना लोगों को हैरान कर गया। वहीं शहर के रतलामी गेट चौराहे से हॉस्पिटल रोड तक यातायात बाधित हो गया, और कई जगहों पर पानी एक फीट तक भर गया।

Ratlam NewsRatlam News
रतलाम में अस्पताल के बाहर जलभराव

 

ये भी पढ़ें:  MP Nutrition Centers: इंदौर के बाद अब उज्जैन-सागर में भी खुलेंगे जन पोषण केंद्र, राशन दुकानों पर मिलेगा हेल्दी फूड

बारिश से मिली राहत, लेकिन लापरवाही ने बिगाड़ा जनजीवन

मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, गुरुवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हालांकि, जहां एक ओर इस बारिश ने भीषण गर्मी और लू से राहत दी, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्था और लापरवाही ने आम लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। बारिश के पानी में बहती किसानों की मेहनत और अस्पतालों में पानी के कारण फिसलते मरीज, यह दोनों ही दृश्य प्रशासन को आईना दिखा रहे हैं कि विकास सिर्फ कागजों तक सीमित न हो।

 

ये भी पढ़ें:  MP में प्रभारी मंत्रियों के जिले बदले: परमार को हटाकर दमोह भेजा गया, जायसवाल को मिला मंडला का अतिरिक्त प्रभार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.