Bhopal Taxi Auto Strike: भोपाल में सोमवार को थम जाएंगे 4500 टैक्सी और ऑटो के पहिए, इन इलाकों में प्रभावित रहेंगी सेवाएं

0


Bhopal Taxi Auto Strike 14 July 2025: मध्यप्रदेश में टैक्सी चालकों की उपेक्षा और शोषण के खिलाफ 14 जुलाई, सोमवार को भोपाल में 4 हजार 500 से ज्यादा टैक्सी और ऑटो के पहिए थम जाएंगे।

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति ने भोपाल के सभी टैक्सी और ऑटो से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। भोपाल के डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू होगा, करीब शाम 5 तक शांतिपूर्ण तरीके से यात्री सेवाएं बंद रखेंगे।

Bhopal Taxi Auto Strike 14 July 2025

ओला, उबर, रैपिडो भी ठप

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के राष्ट्रीय सचिव नफीसउद्दीन के मुताबिक, आंदोलन में भोपाल के करीब 2500 से ज्यादा टैक्सी और 2000 से अधिक ऑटो चालक शामिल होंगे। इसमें ओला, उबर, रैपिडो की सेवाएं भी ठप रहेगी। आंदोलन को लेकर पुलिस और प्रशासन से मंजूरी ली गई है।

इन रूट पर बंद रहेंगी टैक्सी

टैक्सी और ऑटो चालक के आंदोलन से हजारों यात्री परेशान होंगे। मुख्य रूप से भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, बस स्टैंड और राजा भोज एयरपोर्ट समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें: MP Vehicle Sale Rules: सेकंड हैंड वाहनों के साथ देने होंगे लाइसेंस, RC जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, तभी डीलर-ब्रोकर खरीदेगा!

यहां प्रभावित रहेंगी सेवाएं

स्थान असर
भोपाल रेलवे स्टेशन टैक्सी-ऑटो सेवाएं पूरी तरह बंद
रानी कमलापति स्टेशन पब्लिक ट्रांसपोर्ट बाधित
संत हिरदाराम नगर स्टेशन सीमित परिवहन सुविधा
बस स्टैंड (ISBT) यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की जरूरत
राजा भोज एयरपोर्ट बुकिंग सेवा प्रभावित, वैकल्पिक साधन अनिश्चित

टैक्सी यूनियन की प्रमुख मांगें

मांग विवरण
रेलवे स्टेशनों पर टैक्सी चालकों से हो रही अवैध वसूली बंद की जाए
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर उचित पार्किंग सुविधा दी जाए
प्राइवेट वाहनों द्वारा बुकिंग रद्द कर सवारियां लेने पर रोक लगे
निजी व बिना परमिट टू-व्हीलर टैक्सियों पर कार्रवाई की जाए
ओला-उबर पर भी वही सरकारी दरें लागू हों जो पारंपरिक टैक्सियों पर हैं
फिटनेस मशीनों में तकनीकी खराबी दूर की जाए
पैनिक बटन की ओवरचार्जिंग पर रोक लगाई जाए
यूनियन को तुलसी नगर में स्थायी सरकारी कार्यालय आवंटित किया जाए
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

वैष्णोदवी दर्शन या कश्मीर घूमने का मन है तो जल्द करा लें बुकिंग, इंदौर से ये फ्लाइट सीधे जाएगी जम्मू, जानें पूरा शेड्यूल

Indore Jammu FlightIndore Jammu Flight

Indore Jammu Flight Schedule: उत्तर भारत के कटरा में वैष्णोदवी के दर्शन या कश्मीर में घूमने का प्लान बना रहे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। जो हवाई सफर के जरिए कटरा या कश्मीर जाना चाहता हैं, उनके लिए इंदौर से जम्मू की सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…



Leave A Reply

Your email address will not be published.