Electric Scooter: एथर एनर्जी का धमाकेदार ऑफर! इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40% तक की भारी छूट!
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिलेगी 40% तक की भारी छूट
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर, रवनीत फोकेला ने बताया है कि कंपनी एक नए प्लान पर काम कर रही है, जिसका नाम बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) है. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कम कीमत में Electric Scooter खरीदना चाहते है. इस योजना से स्कूटर की शुरुआती कीमत 40% तक कम हो सकती है.
कब शुरू होगी ये सर्विस
एथर की बैटरी-ए-सर्विस योजना कब शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आयी है. कुछ नई रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसे एक हफ्ते के अंदर घोषित किया जा सकता है. इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
कुछ खास कंपनी देती है BaaS का ऑप्शन
आज के समय में स्कूटर बनाने वाली बहुत कंपनियाँ है, लेकिन बैटरी-एज़-ए-सर्विस का ऑप्शन कुछ ही कंपनी देती है, इन कंपनियों में होंडा एक्टिवा ई भी शामिल है. हीरो मोटोकॉर्प ने भी 1 जुलाई को लॉन्च हुए अपने नए वीडा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ BaaS का विकल्प देना शुरू कर दिया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत
बताया जा रहा है कि एथर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 1 लाख रूपये से कम में नया स्कूटर लाने वाली है. इससे टीवीएस, बजाज और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. एथर अपनी बिक्री और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए इस साल के अंत तक पूरे भारत में 750 स्टोर खोलने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. अभी उनके पूरे देश में लगभग 350 स्टोर काम कर रहे हैं.