Bhopal Police Action: भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन

0


हाइलाइट्स

  • भोपाल में दागदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई।
  • 4 थाना प्रभारी को किया गया लाइन अटैच।
  • डीजीपी के निर्देश पर भोपाल पुलिस की कार्रवाई।

Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। चारों थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र भोपाल में भेजा गया है।

DGP के सख्त निर्देश पर कार्रवाई

प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने हाल ही में दिए निर्देशों के तहत उन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन पर विभागीय जांच या संदिग्ध गतिविधियों के आरोप हैं। DGP ने दागदार पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में भोपाल के चार थाना प्रभारियों को थानों से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। DGP के निर्देश पर अब तक 48 पुलिसकर्मी हटाए जा चुके हैं।

चारों टीआई को रक्षित केंद्र भेजा

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने दागी थानी प्रभारियों के लाइन अटैच का आदेश जारी किया है। कार्रवाई की जद में आए अधिकारियों में श्यामला हिल्स के थाना प्रभारी सुनील शर्मा, जहांगीराबाद के आशुतोष उपाध्याय, टीटी नगर के मानसिंह चौधरी और थाना छोला मंदिर के टीआई सुरेश चंद्र नागर शामिल हैं। सभी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से रक्षित केंद्र भोपाल में पदस्थ किया गया है। इन थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जांच लंबित हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.