IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर के गलत फैसले बने चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
अंपायर पॉल राइफल ने मैच के दौरान कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो विवादित बताए जा रहे हैं. उनके फैसलों पर फैंस के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सुनील गावस्कर ने भी नारजगी जाहिर की है.
अंपायर राइफल ने दिए कई गलत फैसले
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 58 रन बना लिए हैं. आज आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने हैं. तीसरे टेस्ट में दोनों टीम के दमदार खेल के साथ ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल के फैसले भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
अंपायर पॉल राइफल ने मैच के दौरान कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो विवादित बताए जा रहे हैं. उनके फैसलों पर फैंस के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सुनील गावस्कर ने भी नारजगी जाहिर की है. राइफल के ज्यादातर फैसले भारतीय टीम के खिलाफ रहे हैं. जो उन पर उठ रहे सवालों की बड़ी वजह है.
अंपायर ने दिए कई गलत फैसले
अंपायर पॉल राइफल ने इस मैच में कई गलत फैसले दिए हैं. जो गहरी आलोचना का कारण बने है. भारत की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने कप्तान गिल को आउट करार दिया था, लेकिन जब गिल ने डीआरएस लिया तो गेंद और बैट के बीच मोटा गैप दिखाई दिया. जिसपर अश्विन ने कहा की गेंद और बैट के बीच इनता गैप था की मेरी गाड़ी निकल जाएगी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया की अंपायर को इंग्लैंड के बल्लेबाजी नॉट आउट लग रहे थे और भारत के आउट. इसके अलावा उन्होंने जो रूट को नॉट आउट दिया था. लेकिन वो अंपायर कॉल के चलते बच गए.