जवाहर कॉलोनीवासियों के लिए खुशखबरी, चकाचक होगा 45 फीट रोड; हजारों लोगों को मिलेगी राहत
फरीदाबाद | दिल्ली से सटे फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां की जनता को बहुत जल्द 45 फीट रोड की टूटी सड़क और जलभराव से निजात मिलेगी. इस मुद्दे को लेकर कई न्यूज प्लेटफॉर्म पर ख़बरें प्रकाशित होने के बाद नगर निगम की ओर से ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. मानसून के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क निर्माण कार्य पर 45 लाख रूपए खर्च होंगे.
लोग झेल रहे परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश होने पर ही इस सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सीवर ओवरफ्लो होने पर हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. यह सड़क सारन स्कूल रोड और जवाहर कॉलोनी को जोड़ती है. एयरफोर्स और नंगला चौक जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में काफी लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी.
कालोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक सतीश फागना से इस सड़क मार्ग को दोबारा बनवाने का आग्रह किया था. करीब 2 महीने पहले नगर निगम की ओर से ठेकेदार को सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन बिना वर्क ऑर्डर काम शुरू नहीं हो पाया था.
जल्द मिलेगी राहत
पिछले सप्ताह एक बड़े न्यूज चैनल पर टेंडर देकर सो गए साहब खबर को प्रकाशित किया गया था. खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारियों में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया. निगम के चीफ इंजीनियर विवेक गिल ने बताया कि वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और मानसून सीजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. लोगों को बहुत जल्द नए सड़क मार्ग की सौगात मिलेगी.