एक साथ दूल्हा बनेंगे हिंदू-मुस्लिम यार, हीरोइनों संग विदेश में रचाएंगे ब्याह, एक है करोड़ों का मालिक

0

Marriage: टीवी इंडस्ट्री के दो सबसे कुंवारे कपल्स अली गोनी-जैस्मीन भसीन और करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी (Marriage) पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हर कोई उस पल का इंतज़ार कर रहा है जब ये चारों शादी की कसमें खाएंगे, क्योंकि इन्हें डेट करते हुए काफी समय हो चुका है।

अली और जैस्मिन लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, वहीं करण और तेजस्वी भी अक्सर साथ घूमते-फिरते नज़र आते हैं.लेकिन ये कब शादी (Marriage) के बंधन में बंधेंगे, ये कोई नहीं जानता। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक्टर्स अपनी शादी की प्लानिंग करते नज़र आ रहे हैं।

दोनों की कब होगी शादी ?

दरअसल, एक महीने पहले यानी 5 जून 2025 को अली गोनी ने JasLy यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर बातचीत करते नजर आ रहे थे। पहले अली अपने सफ़ेद बाल दिखाते हैं और कहते हैं कि कांड हो गया. फिर वो करण से कहते हैं, “जल्दी शादी कर लो, फिर मैं भी शादी कर लूँगा। या फिर भाई लोग एक काम करते हैं, हम दोनों मिलकर शादी कर लेते हैं.”

Also Read…6 पारियां, सिर्फ फेलियर्स! 14, 40, 26, 31, 20 और 0 रन… इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लिया फ्लॉप का टैग

अब होगी डबल मैरिज

साथ में शादी (Marriage) करने की बात पर करण कुंद्रा ने कहा, ‘चलो साथ में करते हैं। एक खर्चा बचेगा और पार्टी डबल हो जाएगी।’ अली ने कहा, ‘और सारे दोस्त लगभग एक जैसे ही हैं।’ करण भी इस बात से सहमत हैं कि दोनों के दोस्त एक जैसे ही हैं। फिर अली भी इसे अच्छा आइडिया बताते हैं, ‘अच्छा आइडिया है। चलो शादी बाहर करते हैं। इंडिया के बाहर।’ करण ने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं करता।

कहां होगी इन कपल की वेडिंग

अली ने करण से अपनी शादी (Marriage) बेचने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “एक बात बताऊँ, हम दोनों नेटफ्लिक्स पर अपनी शादी बेच सकते हैं। अगर हम दोनों साथ मिलकर ऐसा करें। स्टारकास्ट तो देखो… हीरो करण अली और हीरोइन जैस्मीन और तेजस्वी। भाई, ये आइडिया तो अच्छा है।”आपको बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ 2’ का ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई को होगा और इसकी जगह ‘पति पत्नी और पंगा’ 2 अगस्त से ऑनएयर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.