SIP में 10 हजार के निवेश से बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कितने समय में तैयार हो जाएंगे 1 करोड़ से ऊपर का फंड
Digital Desk- (SIP) हर कोई अपनी कमाई से बचत करता है और उसे बेहतरीन रिटर्न वाली जगह निवेश करना चाहता है. म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) इस मामले में एक शानदार विकल्प है. इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है और करोड़पति (crorepati) बनने का सपना पूरा करने में भी मददगार साबित हुआ है. हालांकि, ये लक्ष्य पाने के लिए खास फॉर्मूले के तहत एसआईपी निवेश करना होगा. ये फॉर्मूला है 10X21X12, आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है?
कंपाउंडिंग का मिलता है फायदा-
SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट तरीका है. इसमें आप हर महीने एक तय रकम निवेश करते हैं. SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जिससे लंबे समय में आपका निवेश कई गुना बढ़ जाता है. अगर आप हर महीने ₹10,000 का निवेश करते हैं, तो SIP के जरिए आप करोड़पति (Crorepati) बनने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
लॉन्गटर्म में SIP पर जोरदार रिटर्न-
शेयर बाजार (Stock Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करने से पहले ये समझ लेना जरूरी है, कि ये मार्केट जोखिमों के अधीन हैं और रिटर्न में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है यानी आपका वास्तविक रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है. हालांकि, SIP के इतिहास पर नजर डालें, तो इसने निवेशकों को 10-15 फीसदी तक का या इससे ज्यादा का ही रिटर्न दिया है. यही नहीं कई एसआईपी का रिटर्न तो लॉन्ग टर्म में 18-20 फीसदी तक रहा है.
कैसे काम करना है 10X21X12 फॉर्मूला-
अब बताते हैं इस 10X21X12 फॉर्मूला के बारे में, तो इसमें पहला अंक यानी 10 का मतलब है कि आप हर महीने जो कमाई करते हैं, उसके से आपको 10000 रुपये बचाने होंगे. अब दूसरे अंक की बात करते हैं 21 की, आपने महीने में जो 10 हजार रुपये बचाए हैं उसे नियमित 21 साल तक आपको SIP में इन्वेस्ट करना होगा.
वहीं अगला अंक है 12 और ये औसत रिटर्न के लिए है, वैसे तो लॉन्गटर्म में एसआईपी निवेश (SIP Investment) पर 18-20 प्रतिशत का रिटर्न भी मिलता है, लेकिन हम यहां औसतन 12 प्रतिशत की दर से भी रिटर्न मानकर चल रहे हैं, लेकिन इतना रिटर्न भी इस बचत को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकता है.
ये है करोड़पति बनने की पूरी कैलकुलेशन-
SIP Calculator के जरिए कैलकुलेशन करें, तो 10 हजार रुपये हर महीने बचाकर आप 21 साल तक अगर आप एसआईपी में निवेश करते हैं, तो 12 प्रतिशत सालाना औसत रिटर्न के हिसाब से आप इस अवधि में कुल 25,20,000 रुपये का निवेश करेंगे. लेकिन कंपाउंडिंग (compounding) के साथ आपको मिला रिटर्न 88,66,742 रुपये होगा. इस तरह से आपका कुल फंड 1,13,86,742 रुपये हो जाएगा. वहीं अगर आप इसे 21 की जगह महज 15 साल के लिए अप्लाई करते हैं, तो फिर आपको 18,00,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट (investment) पर 50,45,760 रुपये का फंड मिलेगा.
9 करोड़ के करीब पहुंचे SIP अकाउंट-
जून 2024 में, भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में एक नया रिकॉर्ड बनाया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो मई के 20,904 करोड़ रुपये से अधिक था. SIP खातों की कुल संख्या भी बढ़कर 8.98 करोड़ हो गई, जो खुदरा निवेशकों के बीच SIP की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.