UPPSC LT Grade Subject Wise Post Details: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में सब्जेक्ट वाइज रिक्त पदों की संख्या जारी, देखिए अपडेट

0


UPPSC LT Grade Subject Wise Post Details: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा बहु प्रतीक्षित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के 7466 रिक्त पदों पर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

सब्जेक्ट वाइज रिक्त पदों की संख्या 

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का लाखों बीएड पास अभ्यर्थी को इंतजार था। इनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है। जारी सूचना के अनुसार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को जारी होने के साथ ही सब्जेक्ट वाइज रिक्तियों की संख्या, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि सहित सभी जानकारी मिल सकेंगी। विस्तृत नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जुलाई को उपलब्ध होगी।

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। अभी कक्षा 9 और 10 में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं। जिसमें रिक्त पदों की कुल संख्या 7466 है। पुरुष अभ्यर्थी के लिए 4860 पद और महिला अभ्यर्थी के लिए 2525 पद रिक्त है। जल्द ही कक्षा 11 से 12 में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया जाएगा।

ये भी पढें : UPSSSC PET Exam Date 2025 : यूपी पीईटी परीक्षा तिथियां घोषित, लेकिन बदलाव की खबर कर रही परेशान?

OTR प्रक्रिया पूरी होना जरूरी 

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए OTR प्रक्रिया जरुरी किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा एलटी ग्रेड टीजीटी लेक्चरर शिक्षक का शार्ट विज्ञापन जारी कर दिया गया है। और पीजीटी भर्ती का नया विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को OTR प्रक्रिया जरुरी कर दी गई है बिना OTR किए एलटी ग्रेड पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है।

LT Grade आवेदन सम्बन्धित तिथि 

  • LT ग्रेड विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 15 जुलाई 2025
  • LT ग्रेड ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 28 जुलाई 2025
  • LT Grade आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
  • परीक्षा अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है 

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

सामान्य वर्ग UR, अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए निर्धारित हैं। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 85 रूपये निर्धारित है। LT ग्रेड शिक्षक में चयन के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों से होकर गुजरना होगा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय ही आयोजित की जाएगी।

LT GRADE ई अधियाचन हुआ लॉक 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC प्रयागराज द्वारा यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है आरक्षण संबंधित खामियां शिक्षा निदेशालय द्वारा दूर करने के बाद ई अधियाचन अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार ई अधियाचन को लॉक कर दिया गया है। इस प्रकार अब 9017 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो चुका हैं।

योग्यता और उम्र सीमा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी होने वाले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पीजी और बीएड पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन में भी योग्यता को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। LT ग्रेड शिक्षक भर्ती में अधिकतम 40 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित है।

एलटी ग्रेड भर्ती के लिए OTR जरूरी 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपनी सभी परीक्षा में आवेदन करने के लिए OTR प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया है यानी आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी होगी। हालांकि जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर OTR प्रक्रिया पूरी कर ली है उन्हें दुबारा OTR नहीं करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.