सूर्य- शुक्र और कई बड़े ग्रह करेंगे अगस्त में राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी
ज्योतिष | अगस्त का महीना ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बेहद ही खास होने वाला है. इस महीने सावन से लेकर रक्षाबंधन तक के पावन पर्व मनाए जाएंगे. इसके अलावा, साल 2025 के आठवें महीने में सूर्य, बुध, शुक्र की स्थिति में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसका प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देगा, परंतु इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
काफी खास है अगस्त का महीना
अगस्त महीने में ग्रहों के राजा सूर्य कर्क और सिंह राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इसके साथ ही, दैत्यों के गुरु शुक्र की बात की जाए तो वह मिथुन और कर्क राशि में रहेंगे. मंगल कन्या राशि में रहेंगे, शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे. राहु की स्थिति कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ग्रहों की इन युति की वजह से ही अगस्त का महीना काफी खास रहने वाला है.
यह बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन
बुध ग्रह भी अगस्त महीने में अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. महीने की शुरुआत में ही बुद्ध कर्क राशि में विराजमान होंगे और महीने के अंत यानी की 30 अगस्त को यह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, अगस्त महीने के आरंभ में बुध वक्री चाल में रहेंगे. गुरु के साथ युति की वजह से भी गजलक्ष्मी योग का निर्माण होगा. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को करियर में भी विशेष लाभ मिलने वाला है. ऐसे में अगस्त का महीना कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.