MP News: गले में सांप डालकर चला रहा था बाइक, सांपों की जिंदगी बचाने वाले सर्प मित्र की डसने से मौत
MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में सांपों की जिंदगी बचाने वाले सर्प मित्र को सांप ने ही डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में राघौगढ़ में वर्षों से सांपों को पकड़कर उनकी जान बचाने वाले सर्प मित्र की खुद सर्पदंश से मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब वह एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अपने बेटे को स्कूल से लेने जा रहे थे. मृतक दीपक महाबर राघौगढ़ के कटरा मोहल्ला के निवासी थे और जेपी यूनिवर्सिटी में बतौर स्नेक कैचर नियमित के रूप से पदस्थ थे.
12 साल से पकड़ रहे थे सांप
जानकारी के अनुसार दीपक महाबर करीब 12 सालों से सांप पकड़ने का कार्य कर रहे थे. उन्हें अक्सर राघौगढ़ और आसपास के गांवों से सांप निकलने की सूचना मिलती रहती थी, जिन पर वह तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर पहुंच जाते और बिना किसी शुल्क के सर्पों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते थे. उनका यह कार्य एक सामाजिक सेवा की तरह देखा जाता था, जिसे स्थानीय लोग बहुत सम्मान देते थे.
मध्य प्रदेश के गुना में सांप के काटने से सर्प मित्र दीपक महावर की मौत, पकड़ने के बाद गले में डालकर ले जा रहा था घर #snake #SnakeCatcher #MadhyaPradesh #Guna pic.twitter.com/SHn8QlYgVV
— Vistaar News (@VistaarNews) July 16, 2025
बेटे को लेने स्कूल जा रहे थे सर्प मित्र दीपक महाबर
उन्हें राघौगढ़ के बरबटपुरा इलाके में एक घर में सांप निकलने की सूचना मिली थी. इस जानकारी के आधार पर दीपक तत्काल वहां पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़ लिया. उसी दौरान उनका बेटा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटने की प्रतीक्षा में था. सांप को अपने पास रखते हुए दीपक बेटे को लेने के लिए स्कूल पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हरदा लाठीचार्ज मामले में सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, बोले- सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं
परिजनों के अनुसार स्कूल से लौटते समय बाइक पर रखे सांप ने दीपक को काट लिया. घटना के बाद दीपक को तत्काल राघौगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया. हालत में सुधार दिखाई देने पर वह घर लौट आए, लेकिन रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन दोबारा उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दीपक की असामयिक मृत्यु से राघौगढ़ में शोक की लहर है.