Ratlam Mid Day Meal: खीर-पूड़ी की जगह परोसा सेव परमल, प्रिंसिपल समेत 5 को नोटिस, वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
-
रतलाम के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में लापरवाही
-
खीर-पुड़ी की जगह परोसा सेव परमल
-
मामला पुराना पर अब हो रहा वीडियो वायरल
Ratlam Mid Day Meal: मध्य प्रदेश के रतलाम में मिड डे मील योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन में खीर-पुड़ी की जगह, सेव लाई (परमल) बांटे दिए गए। यह पूरा मामला 24 जून का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खबर अपडेट हो रही है…
The post Ratlam Mid Day Meal: खीर-पूड़ी की जगह परोसा सेव परमल, प्रिंसिपल समेत 5 को नोटिस, वीडियो वायरल appeared first on Bansal news.