CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें! 19 और 20 जुलाई को कई मेमू ट्रेनें रद्द, देखें सूची
CG Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपने नेटवर्क को और अधिक सुरक्षित, द्रुतगामी और सुविधाजनक बनाने के लिए दुर्ग–बिलासपुर सेक्शन (Durg–Bilaspur Section) में तीसरी रेलवे लाइन (Third Railway Line) बिछाने, विद्युतीकरण (Electrification) और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग (Automatic Signalling) जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 19 और 20 जुलाई 2025 को कुछ मेमू (MEMU) और लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को पहले से ही सूचना जारी कर दी है ताकि यात्रा की योजना में कोई असुविधा न हो। सरोना और उरकुरा स्टेशनों (Sarona and Urkura Stations) के बीच यह कार्य किया जा रहा है, जहां तकनीकी सुधार के बाद ट्रेनों की आवाजाही और ज्यादा सुरक्षित व सुगम होगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द होंगी?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 9 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी और एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की जाएगी।
रद्द होने वाली कुछ प्रमुख गाड़ियां:
-
68707 रायपुर–दुर्ग मेमू (Raipur–Durg MEMU) – 19 जुलाई
-
68708 दुर्ग–रायपुर मेमू (Durg–Raipur MEMU) – 19 जुलाई
-
68717 रायपुर–दुर्ग मेमू – 19 जुलाई
-
68718 दुर्ग–रायपुर मेमू – 19 जुलाई
-
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू (Bilaspur–Raipur MEMU) – 19 जुलाई
-
68725 रायपुर–दुर्ग मेमू – 19 जुलाई
-
68727 बिलासपुर–रायपुर मेमू – 19 जुलाई
-
68701 रायपुर–दुर्ग मेमू – 20 जुलाई
-
68702 दुर्ग–रायपुर मेमू – 20 जुलाई
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू (Gondia–Jharsuguda–Gondia MEMU) 19 जुलाई को बिलासपुर में समाप्त होगी। यानी बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
क्यों जरूरी है ये कार्य?
रेलवे विभाग का कहना है कि तीसरी रेलवे लाइन बिछने से इस सेक्शन में ट्रेनों का संचालन और सुगम होगा। साथ ही विद्युतीकरण और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग से दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और यात्रियों को ज्यादा सुरक्षित सफर मिलेगा।
यात्रियों से अपील
SECR ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य के लिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें। रद्द ट्रेन से जुड़े यात्री रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला: EOW ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूर्व जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल