श्रृंगेरी मठ में शिव पुराण कथा का पांचवां दिन : बोले श्रीकृष्णानुरागी पंडित शिवम विष्णु पाठक, ‘केवल सत्य के माध्यम से ही कायम रहेगी धर्म की ध्वजा’
वाराणसी। महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में श्रीकृष्णानुरागी पंडित शिवम विष्णु पाठक द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा के पंचम दिवस पर श्रोताओं को सत्य और शिव भक्ति का संदेश दिया गया। कथा व्यास पंडित शिवम विष्णु पाठक ने कहा कि धर्म की ध्वजा केवल सत्य के माध्यम से ही कायम रहेगी। उन्होंने श्रोताओं को प्रेरित करते हुए कहा, “हमें सत्य को ही अपना आभूषण बनाना चाहिए। शिव ही सत्य हैं, शिव ही कल्याणकारी हैं, और शिव ही सुंदर हैं। जीवन में उत्थान के लिए शिव का अनुगमन आवश्यक है।”
काशी के तीर्थों की महत्ता
कथा के दौरान पंडित शिवम ने काशी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि तीर्थ यात्रा के दौरान काशी के सभी पुरातन मंदिरों के दर्शन अवश्य करें। उन्होंने काल भैरव, मृत्युंजय महादेव, केदारेश्वर महादेव, और चिंतामणि गणेश मंदिरों की महत्ता को कथा प्रसंगों के माध्यम से विस्तार से बताया।
भक्ति और भजनों से सराबोर माहौल
कथागार में उपस्थित श्रोतागण भजनों से आनंदित हो उठे। कथा के मध्य अनेक दंडी स्वामियों ने व्यास मंच की मंगल कामना की, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई। शिव पुराण कथा का यह आयोजन श्रोताओं के लिए आध्यात्मिक उत्थान और भक्ति का अनुपम अवसर साबित हो रहा है।
देखें तस्वीरें