MP News: सीएम मोहन यादव ने स्पेन में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की, फिल्म प्रोडक्शन पर हुआ MoU, 200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
MP News: इसके साथ ही सीएम ने निवेशकों के साथ बैठकें की, जिनमें मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इन बैठकों में राज्य के औद्योगिक विकास, अधोसंरचना, टूरिज्म, एनर्जी और अन्य उभरते क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर विशेष रुचि दिखाई गई.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन दौरे पर हैं. सीएम ने दौरे के पहले दिन स्पेन की राजधानी मैड्रिड में निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की. इसके साथ ही निवेशकों के साथ बैठकें आयोजित हुईं, जिनमें मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इन बैठकों में राज्य के औद्योगिक विकास, अधोसंरचना, टूरिज्म, एनर्जी और अन्य उभरते क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर विशेष रुचि दिखाई गई.
200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
नेचर बायो फूड्स (LT फूड्स लिमिटेड की सहायक इकाई) के CEO ने मध्य प्रदेश में 200 करोड़ रुपये के संभावित निवेश के साथ बायो फूड्स और मूल्यवर्धित उत्पाद इकाई की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की. यह निवेश किसान भागीदारी, रोजगार सृजन और निर्यात को बढ़ावा देने वाले उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा.
Under the ‘Madhya Pradesh Global Dialogue 2025’, the first day of the Spain visit included an interaction with industry leaders at the Invest in Madhya Pradesh Business Forum held in Madrid.
Madhya Pradesh offers immense investment opportunities across sectors such as tourism,… pic.twitter.com/Yf3SIFWKUv
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2025
फिल्म को-प्रोडक्शन पर MoU
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में फिल्म आयोग के अध्यक्ष जुआन-मैनुअल गइमेरेन्स और अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भारत और स्पेन के बीच फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. पोस्ट-प्रोडक्शन, VFX, स्क्रिप्ट लेखन जैसे क्षेत्रों में बाइलेटरल कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण के अवसरों पर सहयोग की आवश्यकता पर चर्चा की. स्पेन के प्रमुख फिल्म संस्थानों के साथ शॉर्ट टर्म कोर्स और एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने की संभावनाओं पर भी बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर इंदौर के सिर स्वच्छता का ‘ताज’, सुपर लीग में भी मारी बाजी, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित
प्राडो म्यूजियम का दौरा किया
CM मोहन यादव ने बुधवार यानी 16 जुलाई को मैड्रिड स्थित विश्व प्रसिद्ध प्राडो म्यूजियम का दौरा किया. यहां उन्होंने ने स्पेनिश, इतालवी और फ्लेमिश कलाकारों की अमूल्य पेंटिंग्स को करीब से देखा. फ्रांसिस्को गोया, डिएगो वेलाजक्वेज, एल ग्रीको, हिरोनिमस बॉश, पीटर पॉल रूबेंस और टीटियन जैसे महान कलाकारों की अमर कृतियों में गहरी रुचि दिखाई.