MP CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव पहुंचे रीवा, कॉलेज भवन का किया लोकार्पण, थोड़ी देर में करेंगे Ladli Behna Yojana की राशि जारी

0


Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गुरुवार, 15 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा और सीधी जिले के दौरे पर हैं। सीएम यादव सुबह रीवा पहुंचे और दिव्यगवां तहसील में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। थोड़ी देर में सीएम सीधी पहुंचेंगे और सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की मई महीने (24वीं) की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे।

सीएम ने शिक्षा मंत्री रहते किया था कॉलेज का भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव ने शिक्षा मंत्री रहते किया था सरकारी कॉलेज भवन का भूमिपूजन, अब सीएम ने इसी कॉलेज का लोकार्पण किया। सीएम ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, इसका हमें गर्व है। उन्होंने कहा, इस कॉलेज में अब 3000 बच्चियां अध्ययनरत हैं। बेटियों के लिए और जरूत पड़ी तो और कॉलेज प्रारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के 501 खेत तालाबों तथा अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री यहां कार्यक्रम जारी है। इसमें मुख्यमंत्री कई विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं। यहां स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण होना है। अंत में मुख्यमंत्री 5 एकड़ प्रस्तावित क्षेत्र में पौधरोपण करेंगे।

मुख्यमंत्री 12.55 बजे सीधी पहुंचेंगे। सीधी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई माह की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे। साथ ही पेंशन हितग्राहियों और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां एक आमसभा को भी संबोधित करने के दौरान निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

खबर अपडेट हो रही है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.