Heritage Train: इस तारीख से फिर दौड़ेगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन, पर्यटकों को कराएगी हसीन वादियों की सैर

0


Heritage Train: पातालपानी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां चोरल नदी पर झरना है, जो 300 फीट ऊंचा है. बामनियाकुंड और मेहंदीकुंड जैसे व्यू प्वॉइंट हैं. यहां रेस्टॉरेंट के साथ नाइट स्टे के लिए रिजॉर्ट भी हैं

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन (फाइल तस्वीर)

Heritage Train: मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन 4 महीने बाद फिर से शुरू होने जा रही है. ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलेगी. रेल विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, इसमें 26 जुलाई से ट्रेन के संचालन की बात कही गई है. इसके लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने विभागीय पत्र जारी किया है. इस ट्रेन की यात्रा के लिए पर्यटकों को सड़क मार्ग से पातालपानी तक जाना होगा.

खूबसूरत नजारों से भरा रास्ता

पातालपानी से कालाकुंड तक का रास्ता खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है. मानसून सीजन में विंध्याचल पर्वत पर हरियाली की चादर बिछ जाती है. चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे और रंगे-बिरंगे फूलों की घाटी दिखाई देती है. झरने और नदियों में बहता पानी इसे और खूबसूरत बना देता है. हेरिटेज ट्रेन 9 किमी का रास्ता 2 घंटे में पूरा करती है.

2018 से हुई शुरुआत

पातालपानी से कालाकुंड के रूट को साल 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था. पहले ये ट्रेन महू (डॉ. अंबेडकरनगर रेलवे स्टेशन)-पातालपानी-कालाकुंड तक चलती थी. कुछ समय पहले इसे बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन पर्यटकों की संख्या देखते हुए ट्रेन को चालू रखा गया. इस ट्रैक का निर्माण 1877 में ब्रिटिश अफसरों के द्वारा करवाया गया था.

पातालपानी में वाटरफॉल, कालाकुंड का पेड़ा है फेमस

पातालपानी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां चोरल नदी पर झरना है, जो 300 फीट ऊंचा है. बामनियाकुंड और मेहंदीकुंड जैसे व्यू प्वॉइंट हैं. यहां रेस्टॉरेंट के साथ नाइट स्टे के लिए रिजॉर्ट भी हैं. यहां टूरिस्ट प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के साथ-साथ गर्मा-गरमा भुट्टे का मजा ले सकते हैं. वहीं कालाकुंड में मावे से बना पेड़ा बहुत मशहूर है.

क्या है ट्रेन का शेड्यूल?

हेरिटेज ट्रेन हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को चलती है. कुल 9 किमी की सैर कराती है. पातालपानी से सुबह 11.05 बजे रवाना होती है और दोपहर 1 बजे कालाकुंड पहुंचती है. दोपहर 3.34 बजे कालाकुंड से रवाना होती है और वापस पातालपानी शाम 4.30 बजे पहुंचती है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: भोपाल-लखनऊ रूट पर इस महीने से चलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, एक झपकी में पहुंचाएगी, जानिए हर डिटेल

विस्टाडोम से देख सकते हैं शानदार नजारे

हेरिटेज ट्रेन में दो विस्टाडोम कोच सी-1 और सी-2 हैं, यानी कुल 60 सीटें हैं. इसके अलावा तीन नॉन एसी कोच डी-1, डी-2 और डी3 हैं. एसी कोच का किराया 265 रुपये और नॉन एसी का किराया 20 रुपये है. विस्टाडोम से नेचुरल ब्यूटी का शानदार आनंद ले सकते हैं. टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.