राजा रघुवंशी हत्याकांड – मां बोलीं ? वह गुजराती कही सोनम का यार तो नहीं

0

 

इंदौर – राजा रघुवंशी हत्याकांड में गोविन्द की भूमिका पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पहले राजा की हत्या के बाद सोनम की गिरफ्तारी के समय गोविन्द ने किसी तरह से राज और सोनम की मदद तो दूर उनके लिए वकील तक नहीं करने की बात  मीडिया के सामने छाती ठोक कर थी । लेकिन  हत्याकांड में धीरे धीरे सोनम का परिवार अब दो धारी तलवार के जैसे इस केस में काम कर रहा हैं। इस घटना में तीन आरोपियों की जमानत के बाद राजा का परिवार पूरी तरह से टूट चूका हैं वही राजा का भाई विपिन अभी शिलांग में वकीलों से मिल कर इस केस में आपति लगाने और भाई के म्रर्त्यु प्रमाणपत्र के लिए भटक  रहा हैं। दूसरी और गोविन्द के इस तरह से दोहरे चरित्र से राजा की माँ बहुत दुखी हैं।

राजा की माँ ने कहा हैं उस समय जब गोविन्द मुझसे गले लग कर इतना रोया था कि जैसे उसका कोई अपना खत्म हो गया हो। उसने पुरे मीडिया के सामने इस बात का जिर्क करा था, कि वकील तो दूर हम सोनम से अपना रिश्ता ही तोड़ रहे हैं। सोनम से अब उनका कोई रिश्ता नहीं हैं। लेकिन तीन महीने में गुजर जाने के बाद ही गोविन्द में अपनी असलियत दिखा दी।

वो शिलांग में जाकर सोनम आवर राज की जमानत व् उनके लिए वकील ढूढ़ रहा हैं। जानकारी के बाद अब गोविन्द के परिवार पर राजा के परिवार को कोई भरोसा नहीं रहा। वही राजा की माँ ने मीडिया से यह भी कहा है कि जेल से सोनम ने मिलने और बात करने के लिए दो लोगो की डिमांड की थी. जिसमें एक नाम गोविन्द का था व् दूसरा नाम गुजरात के उस बिजनस पार्टनर का था. वही परिवार द्वारा एक शक यह भी जताया गया कि सोनम का अपने बिजनस पार्टनर से मिलने के पीछे और कोई कारण तो नहीं लेकिन इस पर अबी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता हैं.

राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी इस बात को लेकर हैरानी जताई कि सोनम अभी परिवार के बाहर किसी शख्स से क्यों मिलना चाहती है। यह पूछे जाने पर कि कहीं वह सोनम का तीसरा ब्यॉयफ्रेंड या प्रेमी तो नहीं? राजा की मां ने कहा, ‘हो भी सकता है। यह बात अभी क्लियर नहीं है, वह क्यों मिलना चाहती है? पार्टनर से क्यों मिलना चाहती है, पापा भैया से मिलने को बोलती। लेकिन उसने कहा है कि गुजराती पार्टनर से मिलना चाहती है।’

राजा की मां ने सोनम के परिवार और उसके भाई गोविंद पर भी दोहरी बात का आरोप लगाया है। वह पहले अलग बातें करते थे, अब अलग बातें करते हैं। बदलाव आ गया है। उन्होंने कहा, ‘गोविंद पहले राज कुशवाहा को छुड़वाना चाहता है या सोनम को, यह अभी पता नहीं है। वह मोटा पैसा देकर पहले एक और फिर दूसरे को छुड़वाना चाहेंगे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.