Lucknow ASP Wife Suicide: ASP की पत्नी का खुदकुशी का वीडियों CCTV में कैद, पूर्व विधायक पिता ने लगाए अवैध संबंध के आरोप
हाइलाइट्स
- लखनऊ में ASP की पत्नी ने की आत्महत्या, CCTV में कैद
- पति पर अवैध संबंध और मानसिक प्रताड़ना के आरोप
- पूर्व विधायक की बेटी नितेश डिप्रेशन में थीं पीड़िता
Lucknow ASP Wife Suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीबीसीआईडी लखनऊ में तैनात एएसपी (ASP) मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें वह फंदा लगाते हुए नजर आ रही हैं।
मामले की मुख्य बातें
सीबीसीआईडी लखनऊ के एएसपी की पत्नी की खुदकुशी।
सीसीटीवी कैमरे में आत्महत्या की पूरी घटना कैद।
पूर्व बसपा विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं नितेश सिंह।
पति पर अवैध संबंध, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप।
12 साल के ऑटिज्म पीड़ित बेटे को मारने का प्रयास भी कैमरे में रिकॉर्ड।
कौन थीं नितेश सिंह?

नितेश सिंह, फिरोजाबाद निवासी और बसपा से दो बार विधायक रह चुके राकेश बाबू की सबसे छोटी बेटी थीं। उनकी शादी नवंबर 2012 में इटावा के भीमनगर निवासी मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी, जो इस समय लखनऊ में एएसपी (ASP) के पद पर तैनात हैं।
उनके तीन बच्चे हैं—12 वर्षीय जुड़वां अनिकेत और अनन्या, और एक डेढ़ साल का बेटा।
खुदकुशी से एक दिन पहले की घटना (Lucknow ASP Wife Suicide)

बताया जा रहा है कि मंगलवार को नितेश सिंह ने अपने ऑटिज्म पीड़ित बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो खुद एएसपी ने बनाकर नितेश के मायके वालों को भेजा। उसी दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में नितेश की फांसी लगाने की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें वह बुधवार को शाम करीब चार बजे आत्महत्या करती दिख रही हैं।
पूर्व विधायक पिता और भाई के गंभीर आरोप

नितेश के पिता राकेश बाबू और भाई प्रमोद कुमार (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) ने एएसपी मुकेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं:
मुकेश के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध थे।
नितेश के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था।
घर में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि हर बात रिकॉर्ड की जा सके।
एएसपी हर झगड़े की रिकॉर्डिंग करते थे और तलाक की धमकी देते थे।
व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल की जांच की मांग की गई है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) Joint Commissioner of Police (Law and Order) बब्लू कुमार मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया।
डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, घटना के समय एएसपी अपने दफ्तर में थे।
नितेश सिंह थीं डिप्रेशन में
ADCP ममता रानी ने बताया कि नितेश डिप्रेशन से जूझ रही थीं और लंबे समय से इलाज चल रहा था। हालांकि, ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक प्रताड़ना के आरोपों ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में ADCP और SHO स्तर पर तबादले, बसंत कुमार दक्षिणी ज़ोन के नए ADCP बने, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी आदेश में दो अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) और तीन थाना प्रभारी (SHO) स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें