मंडलायुक्त और डीआईजी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों को लेकर दिए निर्देश

0


बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरझा पुल और केन नदी के आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश एस ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा कर वहां की जमीनी स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे सीधा फीडबैक प्राप्त किया।

ग्रामीणों ने पानी भराव, राहत सामग्री की कमी, पशु चारा व पेयजल संकट जैसी समस्याएं रखीं, जिस पर अधिकारियों ने तुरंत संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए। उन्होंने बाढ़ चौकियों की सक्रियता, मेडिकल टीम की उपलब्धता, और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव राहत जल्द से जल्द पहुंचाई जाएगी और हालात पर प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.