OICL Assistant 2025: सरकारी नौकरी की सुनहरी मौका! असिस्टेंट क्लास 3 के 500 पदों पर सीधी भर्ती शुरू

0

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट क्लास 3 के 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए OICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर orientalinsurance.org,in आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

OICL भर्ती योग्यता शर्तें (Eligibility)

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट क्लास 3 के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके साथ ही जिस राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं आपको उस राज्य या संघ राज्य क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलना का ज्ञान भी होना चाहिए।

आयु सीमा: भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, वहीँ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ओआईसीएल असिस्टेंट भर्ती आवेदन प्रक्रिया

  • इस भर्ती के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी वेबसाइट orientalinsurance.org,in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आप OICL Assistant Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रशन करें और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें।
  • अब फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट अपने पास निकालकर सुरक्षित रख लें।

भर्ती की चयन प्रक्रिया

OICL ने असिस्टेंट क्लास 3 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स व लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इन तारीखों को होगी परीक्षा

इस भर्ती एक लिए टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 की परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। जबकि मेन्स परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर, 2025 को होगा। दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.