हरियाणा ग्रुप डी के 7200 पदों में से मात्र 4 हज़ार ने किया ज्वाइन, शेष उम्मीदवारों को नोटिस जारी करेगी सरकार
चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से पिछले दिनों ग्रुप डी के करीबन 7000 पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी किया गया था. इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे थे.
7200 में से 4000 ने किया ज्वाइन
पिछले सीईटी के अनुसार, ग्रुप- डी के 7200 युवाओं को ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया गया, पर इनमें से सिर्फ 4 हजार लोगों ने ही ज्वॉइन किया है. इन्हें 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. शेष 3200 कर्मचारियों को एक नोटिस दिया गया, मगर इन्होंने ज्वॉइन नहीं किया. अब सरकार की तरफ से उन्हें एक और नोटिस दिया जाएगा. यदि वे इसके बाद भी निर्धारित समय में ज्वॉइन नहीं करते हैं, तो मान लिया जाएगा कि वे इस नौकरी के इच्छुक नहीं हैं.
जल्द होगा ग्रुप डी सीईटी
ऐसे में इन सीटों को खाली मानकर नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी संयुक्त पात्रता परीक्षा (Group C CET) का आयोजन किया जा चुका है. वहीं, दूसरी तरफ एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई थी कि जल्द ही ग्रुप डी के लिए भी सीईटी का आयोजन होगा. ऐसे में से भी उम्मीदवार अपने कागजात तैयार रखें. जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा.