MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से राहत, चढ़ा दिन का पारा बढ़ी उमस, रक्षाबंधन के बाद होगी झमाझम बारिश

0


MP Weather Update August 2025 : मध्यप्रदेश में कई दिनों से हो रही भारी बारिश से फिलहाल राहत मिली है। बुधवार को केवल शिवपुरी जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहा। राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में फिलहाल कोई भी मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से अगस्त का पहला सप्ताह लगभग सूखा बीत गया, बीते छह दिनों में प्रदेशभर में औसतन एक इंच से भी कम बारिश हुई है।

तेज बारिश पर ब्रेक लगते ही सूरज के तेवर तीखे हो गए है, दिन का पारा तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में कोई सक्रिय सिस्टम न होने के कारण अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। रक्षाबंधन पर मौसम साफ रहेगा। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

शिवपुरी में हल्की बूंदाबांदी, खजुराहो में बढ़ा तापमान

मध्यप्रदेश में बारिश की रफ्तार थमने के साथ ही कई जिलों में गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है। बुधवार को जहां शिवपुरी में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, वहीं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी और उमस ने लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है।

प्रदेश के कई शहरों में चढ़ा पारा

राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में इजाफा देखा गया। ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी और उमरिया में अधिकतम तापमान 33 डिग्री या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी और टीकमगढ़ में तापमान 34 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश थमते ही कई इलाकों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

10 अगस्त तक बारिश का अलर्ट नहीं

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि फिलहाल देश के ऊपर एक मानसूनी ट्रफ, एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय जरूर हैं, लेकिन इनका असर मध्यप्रदेश पर दिखाई नहीं दे रहा है। इन्हीं कारणों से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

अब तक औसतन 77% बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस मानसूम सीजन में 1 जून से 31 जुलाई तक प्रदेश में औसतन 28 इंच बारिश हो चुकी है, जो पूरे सीजन के कोटे का 77% है। लेकिन अगस्त में अब तक सिर्फ 0.7 इंच बारिश हुई है। हालांकि, कुल मिलाकर अभी तक 40% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

खबर अपडेट हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.