आदिवासी दिवस को लेकर गरमाई सियासत, दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- आदिवासियों का साथ केवल दिखावा

0


CG News: विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया मनाया जाएगा, लेकिन इसके पहले छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा को घेरा है.

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया मनाया जाएगा, लेकिन इसके पहले छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा को घेरा है.

आदिवासियों का साथ केवल दिखावा – दीपक बैज

आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सियासत गरमाई है, जहां पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का चाल चरित्र चेहरा सब उजागर है. आदिवासी मुख्यमंत्री रिमोट कंट्रोल हो चुके हैं. जल, जंगल, जमीन को उजाड़ने का काम करें. आदिवासी कोटे से बने मुख्यमंत्री अगर वह आदिवासी दिवस नहीं मनाएंगे तो दुर्भाग्य है. छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासियों का अपमान और बहिष्कार है. आदिवासियों के साथ केवल दिखावा है.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh: पशुओं को खुला छोड़ा तो होगी जेल, इस जिले के कलेक्टर ने जारी किया आदेश

उनकी लड़ाई बंद कमरों से लेकर मंच तक आई

कांग्रेस के पास दृष्टिकोण नहीं है, वाले BJP के बयान पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण एकदम साफ है. लगातार सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके पास कोई विजन नहीं है उनकी लड़ाई बंद कमरों से लेकर मंच तक आ गई है. बहुत जल्दी अब कुश्ती और कबड्डी भी खेलने वाले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.