वाराणसी : हर घर तिरंगा अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख ने वितरित किए झंडे

0


वाराणसी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चिरईगांव ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने सचिवों और ग्रामप्रधानों को तिरंगा झंडा वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि प्रत्येक भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाने का एक सशक्त प्रयास है।

vns

एडीओ आईएसबी दुर्गेश सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 25 महिला समूहों ने मिलकर 11,000 तिरंगे झंडे सिलाई किए। इन झंडों को विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों और ग्रामप्रधानों के बीच वितरित किया गया।

कार्यक्रम में बीडीओ वीएन द्विवेदी, एडीओ एसटी हवलदार, एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, बीएमएम रमेश राव, ग्रामप्रधान परमानंद गिरी, सुनील, सचिव शैलेन्द्र सोनकर, कमलेश बहादुर गौड़, बीना सोनकर, शिवम सोनकर, अनिल, अजित कुमार, समूह की महिलाएं, रोजगार सेवक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.