वाराणसी :जेसीबी चोरी मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, भुक्तभोगी परेशान

0


वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र के भदवर चौकी में एक जेसीबी चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जेसीबी मालिक ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। एसीपी रोहनियां ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। 

अजय कुमार सिंह की जेसीबी 7 अगस्त को चोरी हो गई थी। यह मशीन एसएमएस स्कूल के पास कार्य के दौरान छोड़ी गई थी, जहां से ड्राइवर रक्षाबंधन के लिए अपने घर चला गया था। 11 अगस्त को जब अजय मौके पर पहुंचे, तो जेसीबी गायब थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। अजय ने बताया कि उनकी जेसीबी में जीपीएस ट्रैकर लगा था, जिसके माध्यम से उन्होंने स्वयं मशीन का पता लगाया और पुलिस को सूचित किया। आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी भदवर चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें बार-बार टरकाया जा रहा है।

अजय ने बताया कि कुछ लोग उनके काम से जलते हैं और पहले भी उन पर हमला कर चुके हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इसके बावजूद, पुलिस कथित तौर पर मामले में समझौता करने का दबाव बना रही है। अजय ने स्पष्ट किया कि वह कोई समझौता नहीं चाहते और चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं। एसीपी रोहनिया ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।








Leave A Reply

Your email address will not be published.