Burhanpur Murder Case: बुरहानपुर में महिला की हत्या के बाद बवाल, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, लगाया लव जिहाद का आरोप
हाइलाइट्स
- एमपी के बुरहानपुर में हिंदू महिला की हत्या।
- हिंदू-दलित संगठनों ने जताया विरोध, बंद रहा शहर।
- हिंदू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप।
Burhanpur Woman Murder Love Jihad Controversy: बुरहानपुर में एक बार फिर हिंदू महिला की निर्मम हत्या ने शहर को दहला दिया है। यहां महाराष्ट्र से आए एक मुस्लिम युवक ने दलित महिला पर हथौड़े से हमला कर उसकी जान ले ली। हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया। हत्या की इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ (Love Jihad Controversy) से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही दलित संगठन ने भी उबाल देखा गया। विरोध के चलते गुरुवार को शहर में आंशिक बंद रहा। पुलिस की समझाइश के बाद ही महिला का पोस्टमार्टम हो सका। पुलिस का कहना है कि यह धर्मांतरण का मामला नहीं है।
गुरुवार सुबह से ही विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शहर के प्रमुख क्षेत्रों में व्यापार बंद रखने की अपील की। जिसके बाद शांतिपूर्ण दुकानदारों ने उनका सपोर्ट किया और अपनी दुकानें बंद कर ली। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम अलर्ट रही। पुलिस ने आरोपी शेख सलीम को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
खबर अपडेट हो रही है।