FASTag Annual Pass: अब सालभर टोल-फ्री सफर सिर्फ ₹3000 में,  केवल 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें पूरा प्रोसेस 

0


हाइलाइट्स

  • सिर्फ ₹3000 में,  केवल 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट
  • 15 अगस्त पर शुरू हुई नई सुविधा
  • केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर ही मान्य

FASTag Annual Pass: अब केवल ₹3000 में उपलब्ध है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सालभर या 200 ट्रिप्स तक टोल-फ्री यात्रा की सुविधा देता है। इसे केवल NHAI के आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही एक्टिवेट किया जा सकता है।

15 अगस्त पर शुरू हुई नई सुविधा

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है। यह योजना उन वाहन मालिकों के लिए है जो सालभर राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (National Expressways) पर यात्रा करते हैं। इस पास की मदद से यूजर्स ₹3000 में 1 साल या 200 ट्रिप्स तक टोल-फ्री सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Pooja Pal Vs Akhilesh Yadav: सपा से निष्कासन पर विधायक पूजा पाल का तीखा हमला, अखिलेश को जवाब, कहा- सीट नहीं इंसाफ़ जरूरी

Fastag Annual Pass Trip Count

पास की कीमत और वैधता

  • कीमत (Price): ₹3000
  • वैलिडिटी (Validity): 1 साल या 200 ट्रिप्स, जो भी पहले पूरा हो
  • वैधता पूरी होते ही पास अपने आप डिएक्टिवेट (Deactivate) हो जाएगा।

किन सड़कों पर लागू होगा

यह पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर ही मान्य होगा। स्टेट हाईवे (State Highways), नगर निगम रोड्स, या पार्किंग स्थल पर यह पास लागू नहीं होगा। इन जगहों पर टोल का भुगतान सामान्य FASTag से ही करना होगा।

किन वाहनों को मिलेगा लाभ

  • केवल प्राइवेट कार, जीप या वैन
  • कमर्शियल वाहन जैसे टैक्सी, ट्रक, मिनी ट्रक और बस को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
  • FASTag का किसी दूसरे वाहन पर उपयोग करते पकड़े जाने पर पास तुरंत डिएक्टिवेट हो जाएगा।

कहां और कैसे खरीदें

  • केवल NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा (Rajmargayatra) मोबाइल ऐप से खरीदें।
  • दूसरे किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीदने पर धोखाधड़ी (Fraud) का खतरा है।

एक्टिवेशन का आसान तरीका (3 स्टेप्स)

सबसे पहले Annual Toll Pass टैब पर क्लिक करें। इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफाई करें। फिर ₹3000 का पेमेंट करना होगा   2 घंटे के भीतर पास आपके FASTag पर एक्टिवेट हो जाएगा। नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं, यह आपके मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट होगा। केवल वही वाहन मान्य होगा जिस पर FASTag रजिस्टर्ड है। चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड FASTag पर यह पास नहीं मिलेगा, पहले VRN अपडेट कराना होगा।

ट्रिप काउंट कैसे होगा

  • प्वाइंट बेस्ड टोल पर आने-जाने को अलग-अलग ट्रिप माना जाएगा।
  • क्लोज्ड टोल प्लाजा में एंट्री और एग्जिट को एक ट्रिप गिना जाएगा।

UP Ghaziabad GDA Sun City Township sasti property hindi news zxcUP Ghaziabad GDA Sun City Township sasti property hindi news zxc

GDA Sun City Township: गाजियाबाद में रहने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सन सिटी हाईटेक टाउनशिप की संशोधित DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के साथ ही 2,420.11 एकड़ जमीन पर हाईटेक टाउनशिप के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Leave A Reply

Your email address will not be published.