चित्रकूट: पति ने गुटखा खाने पर डांटा तो पत्नी ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, मां और 2 बच्चों की मौत, 1 की हालत बेहद गंभीर

0


हाइलाइट्स

  • चित्रकूट में महिला और 3 बच्चों ने खाया जहर
  • महिला और 2 बच्चों की गई जान
  • गुटखा खाने से मना करने पर नाराज हुई महिला

Satna Suicide Gutkha Case: सतना के चित्रकूट में एक महिला ने 3 बच्चों के साथ जहर खा लिया। महिला सिर्फ पति की इस बात से नाराज थी कि उसने गुटखा खाने से मना किया था। महिला ने अपने 3 बच्चों को जहर खिलाया और खुद खाया। महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

इटवां डुडैला गांव की घटना

यूपी के इटवां डुडैला गांव में शनिवार शाम को महिला ने खौफनाक कदम उठाया था। महिला और 3 बच्चों को गंभीर हालत में सतना के मझगवां अस्पताल लाया गया। यहां एक बेटी की मौत हो गई। मां और 2 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में मां और दूसरी बेटी की भी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.