वाराणसी : डीपीआरओ व पीएचसी प्रभारी ने गिरधरपुर का किया निरीक्षण, घर-घर जाकर स्थिति का लिया जायजा
वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के डायरिया प्रभावित गिरधरपुर गांव में नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक टीम की सक्रियता और बढ़ गई है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) आदर्श कुमार तथा पीएचसी चिरईगांव के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने गांव पहुंचकर घर-घर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया।

अधिकारियों ने हैण्डपम्पों के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद पानी पीकर देखा। स्वाद असामान्य मिलने पर तत्काल उन हैण्डपम्पों को बंद करवाया गया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने, उबला या सुरक्षित पानी पीने तथा दूषित पेयजल से बचने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आशा और एएनएम द्वारा वितरित की जा रही क्लोरीन की गोली, ओआरएस पैकेट और जिंक की उपलब्धता की जानकारी ली। गिरधरपुर में लोगों ने इन सामग्रियों की उपलब्धता की पुष्टि की, लेकिन जब दल नरायनपुर कसिहर और सरैंया गांव की बस्ती में पहुंचा तो वहां ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उन्हें यह सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है।

अधिकारियों ने कहा कि डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता और स्वच्छता ही सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकारी स्वास्थ्य दल द्वारा दी जा रही दवाओं और सावधानियों का पालन करें, ताकि संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके। इसी बीच जिले से आए डॉ. आरके सिंह और डॉ. शिशिर ने तीन अलग-अलग स्थानों से पेयजल के नमूने एकत्र किए। उनके साथ लैब टेक्नीशियन उमेशचंद्र, आशा और एएनएम भी मौजूद रहे।