विदेश में नौकरी का सरकारी रास्ता, दुबई ड्राइवर भर्ती को लेकर हरियाणा में दिखा उत्साह
चंडीगढ़ | हरियाणा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) का गठन किया गया है. HKRNL के तहत युवाओं को विदेश में भी नौकरी करने के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं. इसी के चलते हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दुबई में ट्रेलर ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जा रही है. संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेलर ड्राइवर की नौकरी के लिए हरियाणवी युवाओं में शानदार उत्साह नजर आ रहा है.
स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया पंचकूला
दुबई में हैवी ड्यूटी आपरेटर के 100 पदों के लिए लगभग 1,000 युवाओं ने अप्लाई किया है. विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधिकारियों ने इन आवेदनों की छंटनी की है. इसके बाद, उन सभी युवाओं को स्क्रीनिंग के लिए पंचकूला बुलाया जो सारी पात्रता शर्तों को पूरा कर रहें है. डंकी रूट क्लोज करते हुए हरियाणा सरकार ने खुद पहल की है और युवाओं को विदेश में नौकरियों के मौके उपलब्ध करवाए है.
2024 में इज़राइल भेजे गए युवा
इससे पहले राज्य सरकार द्वारा इजरायल में भी युवाओं को भेजा गया है, जहां उन्हें नौकरी मिली है. साल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डंकी रूट के जरिये युवाओं के विदेश जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से ही युवाओं को विदेश भेजने की योजना बनाई थी. साल 2024 में इस प्लानिंग को इजरायल में युवाओं को भेजकर ग्राउंड लेवल पर काम किया गया.
स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी
वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को दुबई में हैवी ड्यूटी आपरेटर की नौकरी पर भेजने की तैयारी कर ली है. विदेश सहयोग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. पवन चौधरी की निगरानी में हैवी ड्यूटी आपरेटर के 100 पदों के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्क्रीनिंग का काम आने वाले और कुछ दिनों तक चल सकता है.