पिता ने कर्ज लेकर दिलाई पिस्टल, बेटे कपिल बैंसला ने कजाकिस्तान में गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया मान- सम्मान
पलवल | खेल मैदान से हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में पलवल के कपिल बैंसला ने गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में 243.0 का स्कोर बनाते हुए हिंदुस्तान की झोली में स्वर्ण पदक डाला.
खेती- बाड़ी पर निर्भर है परिवार
पलवल जिले के गांव मुनीर गढ़ी के रहने वाले कपिल बैंसला साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. परिवार के नाम मात्र 3 एकड़ जमीन है. खेती- बाड़ी पर निर्भर रहने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं होने की वजह से कपिल का गोल्ड मेडल जीतना किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने कमजोर आर्थिक स्थिति का बहाना नहीं बनाते हुए अपनी मेहनत को जारी रखा और विदेशी सरजमीं पर गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया है.
कर्ज लेकर दिलाई पिस्टल
पलवल में शूटिंग रेंज खुली थी तो उसका पोस्टर देखकर कपिल ने भी परिवार को शूटिंग में भविष्य बनाने की बात कही. पिता ने भी उनकी बात मानते हुए शूटिंग खेल की हामी भर दी. लेकिन इस खेल का अभ्यास करने के लिए पिस्टल खरीदने के पैसे नहीं थे. किसान पिता ने अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से 2 लाख रुपए कर्ज उठाया और बेटे कपिल को पिस्टल दिलाई. यहीं से कपिल का शूटिंग खेल में अध्याय शुरू हुआ. कपिल रोजाना शूटिंग एकेडमी में जाकर 6- 8 घंटे प्रेक्टिस करने लगा.
कपिल बैंसला ने अपना पहला पदक 2022 में राज्यस्तरीय आल इंडिया स्कूल चैंपियनशिप में जीता. उनका पहला ही पदक गोल्ड मेडल के रूप में आया. इसी साल उन्होंने नेशनल लेवल पर कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. साल 2024 में उनके खेल में जबरदस्त निखार देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदकों पर कब्जा जमाया.
उनकी प्रतिभा और निरंतर कड़ी मेहनत का परिणाम हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में देखने को मिला, जहां उन्होंने हिंदुस्तान के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल और टीम श्रेणी में सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया. कपिल ने बताया कि अब वह अगले महीने चीन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनका मकसद 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीतना है.
पिता ने जताई अपार खुशी
कपिल बैंसला के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हरियाणा सरकार ने खेल मंत्री गौरव गौतम और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कपिल बैंसला को बधाई देने उनके घर पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. पिता ने कहा कि बेटे ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया है. देश- प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. हमें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है.