यूपी के इस शहर में 6 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना, बदलेगी तस्वीर
यूपी की राजधानी लखनऊ अब आने वाले वर्षों में स्मार्ट सिटी से आगे बढ़कर वर्ल्ड-क्लास मेट्रोपोलिस बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। यूपी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से चार महत्वाकांक्षी आवासीय और औद्योगिक योजनाओं की घोषणा की है। यूपी के इस शहर की इन योजनाओं से न सिर्फ करीब 6 लाख लोगों को नया आशियाना मिलेगा, बल्कि शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और बिजनेस हब भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
चार मेगा प्रोजेक्ट, नई राजधानी की पहचान
1 वेलनेस सिटी (सुल्तानपुर रोड) :
लगभग 1197 एकड़ में विकसित होने वाली इस योजना में अत्याधुनिक अस्पताल, वेलनेस सेंटर और हरित क्षेत्र होंगे। यह शहर को हेल्थ हब के रूप में स्थापित करेगी।
2 आईटी सिटी (1710 एकड़) :
यहां आईटी पार्क, बिजनेस सेंटर और आवासीय टाउनशिप का निर्माण होगा। इससे लखनऊ उत्तर भारत का प्रमुख आईटी डेस्टिनेशन बनेगा और हजारों रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
3 वरुण विहार योजना (2664 हेक्टेयर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास) :
आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं का मिश्रण, जो इंटीग्रेटेड टाउनशिप मॉडल पर आधारित होगी।
4 नैमिष नगर (सीतापुर रोड, 1084 हेक्टेयर):
यहां शैक्षिक संस्थान, पार्क और सामुदायिक केंद्र होंगे। इसे मॉडर्न टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा।
मोहन रोड का अनंत नगर पहले ही हिट
मोहन रोड पर चल रही अनंत नगर योजना निवेशकों और आम नागरिकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहले चरण में 334 भूखंडों के लिए 13,000 से अधिक आवेदन आए और अब दूसरे चरण की लॉटरी अगस्त में होगी। चौड़ी सड़कों, एडुटेक सिटी और भूमिगत बिजली जैसी आधुनिक सुविधाओं ने इसे और खास बना दिया है।
लैंड पूलिंग और पारदर्शी लॉटरी सिस्टम
एलडीए ने इन प्रोजेक्ट्स में जमीन अधिग्रहण के लिए लैंड पूलिंग मॉडल अपनाया है। सभी भूखंडों का आवंटन पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से होगा। इससे न सिर्फ जमीन मालिकों को उचित मुआवजा मिलेगा बल्कि शहर में प्लॉट की कमी भी दूर होगी। अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं से लखनऊ में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट टाउनशिप और हजारों नए रोजगार तैयार होंगे। साथ ही शहर की आवासीय समस्या काफी हद तक खत्म होगी। साफ है कि आने वाले वर्षों में ये योजनाएं राजधानी को स्मार्ट, आत्मनिर्भर और वर्ल्ड-क्लास लाइफस्टाइल वाला शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। UP News