सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को दिए निर्देश

0


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 29 एवं 30 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन, भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम के दौरान सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी और कार्यक्रम स्थल व यात्रा मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों से होगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

vns

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी होटल, ढाबों और ठहरने वाले स्थलों पर चेकिंग की जाए तथा वहां ठहरे लोगों की पहचान पत्र से पुष्टि की जाए। सोशल मीडिया पर भी विशेष सतर्कता बरतने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

यात्रा के दौरान आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए गलियों और कट पॉइंट्स पर रस्सों का उपयोग किया जाएगा। सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस बल को ब्रीफ करेंगे और आवश्यक सामग्री जैसे रस्से व लाउडस्पीकर साथ रखने होंगे। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह समेत डीसीपी, एसीपी व अन्य राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.