Bilaspur Railway Yard: करंट से मजदूर की मौत… रेलवे अफसरों को हाईकोर्ट की फटकार, GM से 3 दिन में मांगा जवाब
Bilaspur Railway Yard: बिलासपुर के रेलवे कोचिंग यार्ड में ट्रेन की सफाई के दौरान ठेका मजदूर की करंट से मौत मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने रेलवे के रवैए पर नाराजगी जताई है।
साथ ही रेलवे के जीएम को तीन दिन में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे छिपाता रहा जानकारी
दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी हाईकोर्ट से छिपाते रहे। अब नाराज परिजन डीआरएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
रेलवे की अनाकानी, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
रेलवे में OHE तार की करंट से झुलसे ठेका श्रमिक के इलाज को लेकर पिछले तीन दिन से बवाल मचा रहा। आखिरकार, गुरुवार, 28 अगस्त को ठेका श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे के बावजूद रेलवे प्रबंधन ठेका श्रमिक के इलाज और मुआवजे को लेकर आनाकानी करता रहा है। जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश है। इधर, हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है।
खबर अपडेट हो रही है…