Surya Nakshatra Parivartan 2025: अगले 15 कैसी होगी बारिश, क्या कहती है सूर्य की चाल, जानें ज्योतिष के संकेत

0


Surya Nakshatra Parivartan 2025: बीते 15 दिन से मघा नक्षत्र में चल रहे सूर्य 31 अगस्त को एक बार फिर से राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। सूर्य का ये राशि परिवर्तन एक बार फिर बारिश में बदलाव के संकेत दे रहे हैं। 18 अगस्त के बाद एक बार फिर सूर्य की चाल में बदलाव होने जा रहा है।

जानते हैं ग्रहों की चाल, ज्योतिष की गणना के अनुसार अब अगले 15 दिन कैसी बारिश होगी। इस बार सूर्य पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं।

मघा नक्षत्र में बना था स्त्री पुरुष योग

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य ने 18 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश करते स्त्री पुरुष योग बनाया था।
जिसने पूरे विश्व में भारी बारिश के योग बनाए थे।

पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में कैसी बारिश होगी

हिन्दू पंचांग (Hindi Panchang) के अनुसार अबकी बार पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश स्त्री स्त्री योग बनाएगा। जब स्त्री-स्त्री या पुरुष-पुरुष योग बनता है तो खंड बारिश के योग बनते हैं।

पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र कब से कब तक रहेगा

31 अगस्त से 14 सितंबर तक

इसमें स्त्री स्त्री योग रहेगा, जो खंड बारिश कराएगा।

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में सूर्य

14 सितंबर से 21 सितंबर

इस दौरा स्त्री पुरुष अच्छी बारिश के योग बनाएंगे।

हस्त नक्षत्र में सूर्य का गोचर कब होगा

हस्त नक्षत्र में  21 सितंबर

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 21 सितंबर को सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। हस्त का अर्थ बूढ़ा होता है। इस दौरान बारिश की विदाई मानी जाती है। इस दौरान स्त्री नपुंसक योग बनेगा। जिसके बाद बारिश की विदाई हो जाती है।

ये होते हैं बारिश के नक्षत्र

barish Nakshatra
barish Nakshatra

आद्रा नक्षत्र

22 जून से 6 जुलाई तक – स्त्री-पुरुष योग

पुनर्वसु नक्षत्र

6 जुलाई से 20 जुलाई तक — स्त्री-नपुंसक योग

पुष्य नक्षत्र

20 जुलाई से 5 अगस्त – स्त्री-पुरुष योग

अश्लेषा नक्षत्र

3 अगस्त से 18 अगस्त स्त्री- स्त्री- योग

मघा नक्षत्र

18 अगस्त से  29 अगस्त स्त्री- स्त्री- योग

पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र

31 अगस्त से 14 सितंबर तक

उत्तरा नक्षत्र

14 सितंबर से 21 सितंबर

हस्त नक्षत्र में सूर्य का गोचर

21 सितंबर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.