MP Income Tax Raid: भोपाल-इंदौर में 250 करोड़ की टैक्स चोरी, डीसेंट मेडिकल और साइंस हाउस की टैक्स चोरी सामने आई

0


हाइलाइट्स

  • भोपाल-इंदौर में 250 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई
  • इंदौर के डिसेंट मेडिकल से 100 करोड़ कैश मिला
  • राजेश गुप्ता के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी 

MP Income Tax Raid: मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स विभाग (IT Department) की छापेमारी में अब तक 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इंदौर के डीसेंट मेडिकल और भोपाल के साइंस हाउस में 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ में आई है। वहीं, मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है।

जितेंद्र तिवारी-राजेश गुप्ता के यहां सबसे ज्यादा टैक्स चोरी

आयकर अधिकारियों की टीम अभी इनकी जगहों पर जांच कर रही है। यह जांच कल तक खत्म होने की उम्मीद है। भोपाल, इंदौर, मुंबई सहित 30 से अधिक स्थानों पर की जा रही छापेमारी में सबसे बड़ी टैक्स चोरी जितेंद्र तिवारी और राजेश गुप्ता के यहां से ही उजागर हुई है। छापेमारी में करोड़ों की नकदी मिल चुकी है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में फर्जी बिलिंग के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

गुप्ता के पास 100 करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज

मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर टीम को 100 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी बिलिंग के दस्तावेज मिले हैं। 12 लाख कैश और एक लॉकर भी मिला है, जिसे सीज कर दिया गया था। आज इस लॉकर को खोला जाएगा। गुप्ता के विदेशी संबंधों में युगांडा में निवेश के सबूत आयकर के हाथ लगे हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में पैसे लगाने से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

डीसेंट मेडिकल से दो करोड़ कैश मिला

भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) और इंदौर के डीसेंट मेडिकल्स में 150 करोड़ के बोगस बिल पाए गए हैं। इंदौर की एमआर-5 कॉलोनी में डीसेंट मेडिकल्स पर अभी भी कार्रवाई चल रही है। यहां से दो करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। आज सीज किए गए लॉकर को खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी

बिलिंग रैकेट का पर्दाफाश 

आयकर विभाग की कार्रवाई बोगस बिलिंग रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए चल रही है। इसमें यह भी पता चला है कि रूट सिस्टम के जरिए दूसरे राज्यों और देशों से कम कीमत पर मेडिकल डिवाइस मंगाकर अपने फायदे के लिए ऊंची कीमत तय कर इन्हें सप्लाई किया जा रहा था।

MP NEET UG Counselling

MP NEET-UG Counselling: मध्यप्रदेश में नीट-यूजी काउंसिलिंग (MP NEET-UG Counselling) का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब जिन छात्रों ने पहली सूची में सीट हासिल कर ली है और अब वे 7 सितंबर तक अपग्रेडेशन करा सकेंगे। वहीं नीट-यूटी काउंसिलिंग का दूसरा चरण 10 सितंबर से शुरू हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

..

Leave A Reply

Your email address will not be published.