आपको जानकर हैरानी होगी! दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं, बल्कि इस देश में स्थित है, देखें पूरी जानकारी

0

भारत को बहुत लोग हिंदुत्व का जन्मस्थल मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं है.

दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कंबोडिया में स्थित है. इस मंदिर का नाम ‘अंगकोर वाट’ है.

यह ना सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल भी है(क्षेत्रानुसार).

82,0000m2  के क्षेत्रफल में फैला यह मंदिर ख़मेर राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 12वीं सदी में यासोधरापुरा  में बनवाया था.

इस मंदिर की वास्तु कला ख़मेर वास्तु-कला से काफी मिलती-जुलती है. 3.5 किलोमीटर के दायरे में फैले इस मंदिर में हज़ारों अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्तियाँ अंकित हैं जो इस मंदिर की शान जोर-शोर में बढाने में लगी रहती हैं. यह मंदिर दुनिया के सभी धार्मिक स्थलों से क्षेत्रानुसार सबसे बड़ा है.

पहले के ख़मेर राजाओं के शैव होने के बावजूद, राजा सूर्यवर्मन ने एक विष्णु मंदिर बनवाया और इस मंदिर को ‘अंगकोर वाट’ का नाम दिया, जिसका अर्थ है ‘मंदिरों का शहर’ और यह इतना बड़ा है कि सही माईने में ‘मंदिरों का शहर’ ही लगता है. यह मंदिर कंबोडिया देश की पहचान बन गया है और देश के झंडे पर भी इसकी छवि बनी हुई है.

सन 1986 से लेकर 1992 तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान ने इस मंदिर की मरम्मत का भार संभाला था. अंगकोर वाट को सन 1992 में ‘वर्ल्ड हेरिटेज साईट’ घोषित कर दिया गया.

अंगकोर वाट एक 1000 साल पुराना मंदिर है, जो आज तक अपनी छाती ताने पूरी दुनिया में अपनी विशालता का परिचय में दे रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.