UPPSSC PET परीक्षा केंद्रों में बदलाव, इन जिलों में बदले गए परीक्षा केंद्र

0


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPPSSC PET परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है जारी सूचना के अनुसार शाहजहांपुर में बाढ़ के कारण बाढ़ग्रस्त इलाकों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया हैं।

इन जिलों में बदले गए परीक्षा केंद्र

शाहजहांपुर के कुल 6 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है जिनकी परीक्षा कल 07 सितम्बर को आयोजित होगी।उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 06 और 07 सितंबर को दो दिन चार पालियों में किया जाना है लाखों अभ्यर्थियों की योगी आदित्यनाथ जी से मांग थी कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की जाएं जिससे पच्चीस लाख छात्रों को बड़ी राहत मिल सकती हैं 

योगी आदित्यनाथ जी ने दिया था यह निर्देश 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 06 और 07 सितम्बर, 2025 को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) प्रस्तावित है। परीक्षा 48 जनपदों में बनाए गए 1,479 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, लाइव CCTV कंट्रोल रूम, नगर यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। 

एसटीएफ की रहेगी नजर 

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन परीक्षा आयोजन संस्था के साथ समन्वय कर अभ्यर्थियों को हर सम्भव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए

विस्तृत एडमिट कार्ड हुआ जारी 

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यूपी पेट परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया जा चुका था अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फुल एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार था एग्जाम सिटी के बाद अब विस्तृत एडमिट कार्ड भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 

किस दिन आयोजित होगी परीक्षा 

उत्तर प्रदेश द्वारा PET 2025 Exam Date परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। लाखों अभ्यर्थियों को PET परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित होने का बेसब्री से इंतजार था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार PET परीक्षा का आयोजन दिनांक 06 सितंबर 2025 और 07 सितंबर 2025 दिन शनिवार और दिन रविवार को प्रत्येक दिवस दो पालियों मे किया जाना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.