7,495 डॉलर की सर्जरी पड़ी भारी, 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ‘बट लिफ्ट’ करवाने की चाहत में हुई मौत

0

Police Officer: हम अक्सर महिलाओं को देखते है कि वह खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहती है। जिसके लिए वह सर्जरी भी करती है। लेकिन कई बार यह सर्जरी उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां ब्राजीलियन बट सर्जरी के बाद एक 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी (Police Officer) की जान चली गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सर्जरी के बार ऑफिसर को असहनीय दर्द हो रहा था।

सर्जरी में करें लाखों रूपये खर्च

Police Officer

आपको बता दें, पुलिस ऑफिसर (Police Officer) की मौत उनके जन्मदिन के एक दिन बाद 23 मई को हुई थी। इससे पहले उन्होंने 19 मार्च को दक्षिण फ्लोरिडा के प्रेस्टीज प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में अपनी सर्जरी से पहले ब्लड टेस्ट कराया और फिर अगले दिन डॉक्टरों ने उनके शरीर के चारों ओर 12 अलग-अलग हिस्सों से फैट निकालकर बट में इंजेक्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्जरी के लिए रोजा ने लगभग 6 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए थे।

भयानक दर्द की थी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 मई को 26 वर्षीय पुलिस (Police Officer) अधिकारी ने अपने परिजनों से बातचीत करते हुए, उन्हें इस सर्जरी के बारे में बताया था। उनकी बहन एनामिन वाजक्वेज ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजा ने बताया था कि उन्हें कुछ इस सर्जरी के बाद कुछ परेशानी हो रही है। उनके जन्मदिन के दिन मैसेज भी किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया।

इसके अलावा रोजा की दोस्त ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सर्जरी के बाद रोजा डॉक्टरों से मिलने के लिए गईं और उधर उन्होंने अपने भयानक दर्द के बारे में बताया। रोजा की दोस्त ने बताया कि वह किराए के घर में रहती थी और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही ब्लड प्रेशर भी कम हो रहा था।

क्या है ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी

ब्राजीलियन बट लिफ्ट एक लोकप्रिय कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसमें शरीर के किसी हिस्से से फैट निकालकर उसे बट (hips/buttocks) में इंजेक्ट किया जाता है ताकि शरीर को कर्वी और आकर्षक आकार दिया जा सके। हालांकि यह सर्जरी कई लोगों के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने का जरिया बनी है, लेकिन इसके जोखिम भी गंभीर हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.