जाले रतनपुर सहलेश स्थान के पास भीषण हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर! दो युवकों की हालत नाजुक

0

Key Highlights):रविवार शाम जाले में मौत से जंग लड़ते दिखे दो युवक –अर्जुन और सिकंदर, गंभीर रूप से जख्मी –

जाले (दरभंगा),  हादसा रतनपुर सहलेश स्थान के पास हुआ। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल। सीएचसी से डीएमसीएच रेफर। अज्ञात ऑटो चालक फरार, जांच जारी। जहां,  रविवार की संध्या को अतरवेल-जाले मुख्य मार्ग पर रतनपुर सहलेश स्थान के समीप एक अज्ञात ऑटोरिक्शा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान और हालत नाजुक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सीएचसी जाले पहुंचाया

घायल युवक: अर्जुन कुमार (30 वर्ष), पिता – भुनेश्वर महतो, निवासी – सौरिया गांव, राढ़ी पश्चिमी पंचायत। सिकंदर दास (25 वर्ष), पिता – कामेश्वर दास, निवासी – सौरिया गांव।

डीएमसीएच किया गया रेफर

सीएचसी में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. महबूब ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर मानते हुए डीएमसीएच (Darbhanga Medical College & Hospital) रेफर कर दिया।

अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गयापुलिस को सूचना दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.