“एक राष्ट्र, एक चुनाव” भारतीय लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम : दिलीप पटेल

0


वाराणसी। बाबतपुर रोड स्थित बनारस किला में शनिवार को “स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के छात्र संयोजक और समन्वयक शामिल हुए।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” भारतीय लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम है और यदि इसे लागू किया जाता है तो यह देश के लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

 बाबतपुर रोड स्थित बनारस किला में शनिवार को “स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के छात्र संयोजक और समन्वयक शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से समय, धन और संसाधनों पर भारी बोझ पड़ता है। चुनाव आचार संहिता के बार-बार लागू होने से विकास योजनाएँ बाधित होती हैं। एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक और सुरक्षा संसाधनों की बचत होगी, चुनावी खर्च घटेगा और दीर्घकालिक नीतियों को गति मिलेगी। साथ ही, जनता और राजनीतिक दलों दोनों का समय और ऊर्जा बचेगी।

दिलीप पटेल ने यह भी सुझाव दिया कि काशी क्षेत्र के सभी जिलों के इंटर व डिग्री कॉलेजों में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी और मैराथन का आयोजन कर युवाओं को जागरूक किया जाए।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र महामंत्री व संयोजक अशोक चौरसिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अतेन्द्र सिंह, सह संयोजक अभिषेक सोनकर, क्षेत्रीय संयोजक रमेश पटेल, अनिल श्रीवास्तव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर सहित 16 जिलों के संयोजक एवं समन्वयक मौजूद रहे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.