भारत में छुपा है फ्रांस का एक टुकड़ा! इस जिले में पैदल घूमते हुए महसूस करें यूरोपियन वाइब्स, जानिए इस अनोखी जगह के बारे में
नई दिल्ली, India Smallest District | भारत बहुत सारे राज्यों से मिलकर बना हुआ है. यहां एक से बढ़कर एक बड़े- बड़े राज्य, जिले और शहर है. आज हम आपको भारत के सबसे छोटा डिस्ट्रिक यानी कि जिले के बारे में जानकारी देने वाले हैं. भारत में कुल 4000 से अधिक शहर है. राज्य और केंद्र शासित की बात की जाए, तो कुल मिलाकर 797 जिले हैं. इन सभी की अपनी अलग- अलग विशेषताएं हैं. क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से ही इनका निर्माण किया गया है.
भारत का सबसे छोटा जिला
भारत के सबसे छोटे जिले के बारे में बातचीत की जाए, तो इस जिले का नाम माहे है. यह पुडुचेरी का एक जिला है. पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे छोटा जिला है. इसका एरिया 9 वर्ग किलोमीटर तक ही फैला हुआ है. इस जिले की अपने आप में कई विशेषताए है. इसका कल्चर भी इसे काफी खास बनाता है.
लगा रहता है लोगों का आना- जाना
आपको माहे जिले के एक तरफ अरब सागर देखने को मिल जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ केरल राज्य की सीमा लगती है. यहां पर रहने वाले स्थानीय लोग मलयालम या फिर फ्रांसीसी भाषा बोलते हैं. इसी वजह से इस शहर को भारत का फ्रांसीसी शहर भी कहा जाता है. यहां की इमारतें फ्रांस की इमारत से मिलती- जुलती है. इसी वजह से इस जिले को फ्रांसीसी शहर के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर आपको देेेेेशी और विदेशी दोनों कल्चर देखने को मिल जाएंगे. अगर आप भी इस प्रकार के तथ्यों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज से जुड़ सकते हैं.