Aaj ka Rashifal: मेष वाले फिजूलखर्ची से बचें, मिथुन को मिल सकते हैं नई नौकरी के अवसर, वृष-कर्क दैनिक राशिफल
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 Guruvar halshashthi tithi Mesh Vrash Mithun Kark Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार बुधवार 13 अगस्त को भाद्र पद की चतुर्थी तिथि रहेगी। ऐसे में बुधवार 13 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।
गुरुवार 14 अगस्त हल षष्ठी पर को ग्रहों की चाल (August Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन,कर्क वालों को आज गुरुवार 14 अगस्त का दैनिक राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।
मेष, वृष, मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल
मेष राशि (Aries) दैनिक राशिफल 14 अगस्त
मेष राशि वालों को करियर के लिहाज से दिन महत्वपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप व्यापारी हैं तो नए व्यापार की शुरूआत कर सकते हैं। किसी जानकार से सलाह जरूर लेकर ही कोई काम करें। आर्थिक मामलों में सावधानी रखें। फिजूलखर्ची से बचना होगा। पैसों की बचत करने की आदत डालें। यदि आप स्टूडेंट हैं तो गुरुवार का दिन आपके में रहेगा। परीक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं।
लव लाइफ में हैं तो आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुर पल बिताएंगे। हलषष्ठी के ज्योतिषीय उपाय में आपको विष्णु जी को चावल की खीर का भोग लगाने की सलाह दी जा रही है। शाम को गरीबों में मिठाई का दान करने से आपके काम बनेंगे। 14 अगस्त के लिए आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 5 रहेगा।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु को व्यापार नौकरी में तरक्की के योग, मकर वाले ले-देकर काम करने से बचें, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल
वृषभ राशि (Taurus) दैनिक राशिफल 14 अगस्त
वृषभ राशि वालों में नौकरीपेशा लोगों पर गुरुवार को काम का बोझ बढ़ सकता है। ऑफिस में मानसिक अशांति महसूस करेंगे। इसलिए ठंडे दिमाग से काम लेने की सलाह आपको दी जा रही है। यदि आप व्यापारी हैं तो 14 अगस्त का दिन लाभकारी रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां धीमी रह सकती हैं।
आर्थिक मामलों में आकपो पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। किसी भी तरह के निवेश को करने से बचें। शिक्षा से जुड़े लोगों को गुरुवार का दिन थोड़ी परेशानी लेकर आ सकता है। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको प्यार और परिवार दोनों का साथ मिलेगा। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। गुरुवार के ज्योतिषीय उपाय में शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से लाभ होगा। हलषष्ठी के लिए आपका लकी कलर हरा और लकी नंबर 4 रहेगा।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: कन्या को गुड न्यूज मिलने से मन रहेगा प्रसन्न, तुला वाले बुरी संगत से बचें, सिंह-वृश्चिक दैनिक राशिफल
मिथुन राशि (Gemini) दैनिक राशिफल 14 अगस्त
मिथुन राशि वालों के लिए दिन करियर के लिहाज से खास होगा। गुरुवार को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। हालांकि करियर को लेकर उलझने भी बढ़ेगी। इसके लिए बड़ों की सलाह काम आएगी। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको थोड़ा घाटा हो सकता है। पर इसका असर आपको व्यापार पर नहीं हागा। धन आगमन के योग बन रहे हैं।
खर्चें बढ़ेंगे। यदि आप स्टूडेंट हैं तो लंबे समय से चल रहे डाउ्टस क्लियर हो जाएंगे। पढ़ाई में मन लगेगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन समाप्त होगी। परिवार में प्यार बढ़ेगा। हल षष्ठ के ज्योतिषीय उपाय में आपको मंदिर के बाहर खाना बांटने की सलाह दी जा रही है। इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी। 14 अगस्त के लिए आपका लकी कलर नीला और लकी नंबर 7 रहेगा।
कर्क राशि (Cancer) दैनिक राशिफल 14 अगस्त
कर्क राशि वालों का पूरा दिन व्यस्तता में बीतेगा। मेहनत करने से भविष्य में लाभ होगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके माल की मांग बढ़ेगी। निवेश के मामले में बहुत सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है। ज्यादा लालच के चक्कर नुकसान में न पड़ जाएं।
यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका पढ़ाई में मन लगेगा। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की स्थिति से बचना होगा। ज्योतिषीय उपाय में आपको घर में हलवा बनाकर भगवान को प्रसाद स्वरूप भेंट करने की सलाह दी जा रही है। 14 अगस्त के लिए आपका लकी कलर पीला और लकी नंबर 1 रहेगा।
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर ककड़ी काटने में भूलकर भी न करें ये गलती, जानें गर्भनाल काटने के नियम, पूजा विधि