पीएम मोदी को गाली देना गलत, मां का हमेशा सम्मान होना चाहिए, चाहे किसी की भी हो : अवधेश प्रसाद
वाराणसी। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सोमवार को वाराणसी पहुंचे। वे यहां पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने बीते दिनों बिहार में कांग्रेस-राजद की रैली के दौरान प्रधानमंत्री को मां की गाली दिये जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि “मां मां होती है, चाहे किसी की भी हो। चाहे प्रधानमंत्री की मां हो, गरीब की मां हो, या भारत मां हो, मां का सम्मान सदैव होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि ऐसा किसने किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देना बहुत गलत है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने भाजपा सरकार की विदेश नीति को पूरी तरह असफल बताया। साथ ही कहा कि “पड़ोसी देशों से रिश्ते बनाने की जरूरत है, लेकिन मौजूदा सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।” चुनाव परिणामों पर बोलते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में वोट की “चोरी नहीं, बल्कि डकैती” हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की जीत निश्चित थी, लेकिन लोकतंत्र के काले इतिहास की शुरुआत मिल्कीपुर से हुई है।
सांसद ने खुद को प्रभु श्रीराम का भक्त बताया। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा का नाम रामनवल था, पिता का नाम दुखीराम। प्रभु राम की कृपा से ही हम अयोध्या से चुनाव जीते हैं।
सेना और अग्निवीर योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान सर्वोपरि है। हमारी सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा और पहले जैसी नियमित भर्ती बहाल होगी। सेना का सम्मान आसमान तक पहुंचाया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना उचित नहीं था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने देश का सम्मान बढ़ाया है।
वक्फ बिल संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने जो निर्णय दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए। अवधेश प्रसाद ने कहा कि न्याय तभी मिलेगा जब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को अवधेश प्रसाद ने “घटिया” बताया।